Singrauli News: अपहृत/गुमशुदा नाबालिक लडकी को थाना नवानगर पुलिस द्वारा चितरंगी से किया गया दस्तयाब

Rama Posted on: 2024-10-02 11:34:00 Viewer: 91 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: अपहृत/गुमशुदा नाबालिक लडकी को थाना नवानगर पुलिस द्वारा चितरंगी से किया गया दस्तयाब Singrauli News: Kidnapped/missing minor girl recovered from Chitrangi by Navanagar Police Station

Singrauli News: मिली जानकरी के अनुसार दिनांक 02.08.2024 को फरियादी उम्र करीबन 52 वर्ष का उपस्थित थाना आकर मौखिक सूचना दिया की। मेरी लड़की उम्र करीबन 15 वर्ष की दिनांक 28/07/2024 को इसके भाई के घर निगाही मोड़ थाना नवानगर आयी थी, जो दिनांक 02/08/2024 को समय करीबन 03.00 बजे घर से बिना किसी को बताये कही चली गयी है जिस पर अप.क्र. 0272/2024 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्व कर अपहृता/गुमशुदा की तलास की गई जो दिनांक 30.09.2024 को अपहृता को थाना चितरंगी क्षेत्र से अपहृता के रिश्तेदारी से दस्तयाब किया गया है, पूछतांछ पर पृथम दृष्टया अपहृता द्वारा माता पिता के डाट से नाराज होकर रिश्तेदारी मे जाना बतायी है।

सराहनीय भूमिका -निरीक्षक डॉ0 ज्ञानेन्द्र सिंह, सउनि पिन्टू राय, अरविन्द्र चतुर्वेदी, म.प्र.आर. 385 श्यामवती, राजा ठाकुर, आर. वेद प्रकाश शुक्ला का सराहनीय
योगदान रहा।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall