Singrauli News: Kanchan River Yatra was organized under Swachhata Hi Seva Abhiyan 2024
Singrauli News: सिंगरौली। स्वछता ही सेवा अभियान 2024 को सम्पूर्ण जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंर्तगत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश के निर्देशन में नदी यात्राओं की श्रृंखला में जनजातिय कन्या आवासीय विद्यालय गडेरिया तथा एकलव्य विद्यालय डगा बरगवां की 100 छात्राओं का दल पैदल यात्रा करता हुआ कंचन नदी के उद्गम स्थल फुलवारी टोला पहुंचा ।अपने शिक्षकों ,इंस्ट्रक्टर तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ यह दल पर्यावरण ,प्रकृति और मानव के परस्पर संबंधों पर संवाद करते हुए तथा लोगों से विमर्श करते हुए लगभग 7 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए उद्गम स्थल पहुंचा। छात्राओं को जल और स्वच्छता के विषय पर समझाइश दी गई।तथा कंचन नदी को सदानीरा बनाने की विभिन्न प्रयासों के बारे में बताया गया । नदी किस प्रकार मानवीय सभ्यता के लिए जीवनदायनी है ,इनका होना हमारे लिए कितना आवश्यक है ,इन सारे बिंदुओं पर छात्राओं को जानकारी दी गई।