Trending Now

Singrauli News: एनसीएल की अमलोरी परियोजना में अंतर क्षेत्रीय संवर्धन खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25

Rama Posted on: 2025-03-10 11:01:00 Viewer: 439 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: एनसीएल की अमलोरी परियोजना में अंतर क्षेत्रीय संवर्धन खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 Singrauli News: Inter-regional promotion sports competition year 2024-25 was organized in NCL's Amlori project

Singrauli News: भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अमलोरी परियोजना में विगत शनिवार को संविदाकर्मियों हेतु अंतर क्षेत्रीय संवर्धन खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्गों में विभिन्न श्रेणियों शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, टग ऑफ वार, रिले रेस, पिचर रेस, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप संबंधी मैच खेले गए।

अंतर क्षेत्रीय संवर्धन खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक) एनसीएल, प्रमोद कुमार सिन्हा , क्षेत्रीय महाप्रबंधक (अमलोरी) आलोक कुमार, जेसीसी सदस्य– सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्परज सिंह , बीएमएस से श्यामधर दुबे , एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं मुखयालय तथा विभिन्न क्षेत्रों और इकाइयों से विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान अपने उद्बोधन में प्रमोद कुमार सिन्हा ने विजेता प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी एवं खेल-कूद को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

अमलोरी टीम विजेता और दूधिचुआ टीम रही उपविजेता

इस प्रतियोगिता में 18 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिनमें एनसीएल के सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों से कुल 12 टीमों से कुल 257 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में अमलोरी ने 66 अंकों से विजेता खिताब तथा दूधिचुआ परियोजना ने 40 अंकों सहित उपविजेता खिताब अपने नाम किया। इस दौरान इंडिविजुयल चैंपियनशिप (पुरुष वर्ग) में ब्लॉक- बी से श्रवण कुमार वैश एवं दूधिचुआ से मुकेश कुमार ने बाजी मारी। इसी कड़ी में इंडिविजुयल चैंपियनशिप (महिला वर्ग) में अमलोरी परियोजना से श्रीमती मंसिता एवं श्रीमती बानी ने जीत हासिल की।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall