Trending Now

Singrauli News: एनसीएल में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण का हुआ शुभारंभ

Rama Posted on: 2024-09-21 16:47:00 Viewer: 78 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: एनसीएल में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण का हुआ शुभारंभ Singrauli News: Initial phase of special cleanliness campaign 4.0 launched in NCL

Singrauli News: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक विशेष अभियान 4.0 चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत चिन्हित स्थानों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण, स्वच्छता जागरूकता, स्क्रैप प्रबंधन तथा अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न मामलों का निस्तारण जैसे कार्य करने की योजना है।

हाल ही में एनसीएल ने स्पेशल कैम्पेन 4.0 के प्रारंभिक चरण की शुरुआत की है। कंपनी द्वारा 16 सितंबर से 30 सितंबर, 2024 तक विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एनसीएल में विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं जिन्हें 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक विशेष अभियान 4.0 के दूसरे चरण के दौरान कार्यान्वयित किया जाएगा। जिसमें एनसीएल द्वारा साफ-सफाई करने हेतु विशेष स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्क्रैप व बड़ी संख्या में पुरानी फाइलों का निस्तारीकरण, कार्यस्थल की साफ–सफाई, रिकार्ड मैनेजमेंट इत्यादि कार्य करने की योजना है। एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाईयों में भी विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण की शुरुआत की गयी।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall