SIngrauli News: Indefinite dharna in front of the Municipal Corporation continued for the sixth day, silent satyagraha was done
SIngrauli News : नगर निगम के समक्ष संयुक्त संघर्ष मंच के द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन का मंगलवार को छठवें दिन है। मंच के लोगों ने बताया है कि अभी तो आंदोलन का शुरूआती दौर है, समय रहते यदि जिला प्रशासन पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए सभी दोषियों पर कठोर कार्यवाही नहीं करायेगा और अगर समय रहते जिला प्रशासन दोषी निगम अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करता है तो आंदोलन का स्वरूप और व्यापक हो जाएगा। आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक सभी दोषी अधिकारियों का निलंबन और स्थानातंरण नहीं हो जाता। संयुक्त संघर्ष मंच के संयोजक ने बताया कि इस आंदोलन आंदोलन में नया स्वरूप दिया जाएगा। इसके तहत आज मंगलवार को मौन सत्याग्रह का आयोजन किया गया।
धरने में ये रहे शामिल
धरने पर मुख्य रूप से बबलू सिंह, अशोक शाह, अंकित, आशीष शाहवाल, रावेंद्र सिंह, चंद्रमणि चौरसिया, सतेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, अभिषेक मिश्रा, दशरथ सिंह, आलोक सिंह, शिव वर्मा, ओम प्रकाश शाह, विकेश सिंह विक्की, अक्षय साह, राम सहाय साहू, सुजीत सिंह, रवींद्र सिंह, बीएन त्रिपाठी, अनिल शाह, रवेंद्र सिंह, अर्जुन शाह, पुष्पेन्द्र सिंह, सतीश चंदेल, आनंद मोहन सिंह, अनिल जायसवाल, कुंदन सिंह, बृजेश जायसवाल, राहुल सिंह, अतुल चौरसिया, रामलाल पाल, प्रवीण सिंह चंदेल, राकेश सिंह गोलू सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल थे।