Singrauli News: In Singrauli, Chief Minister Dr. Mohan Yadav gave Rakshabandhan gift to sisters.
रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए,10 अगस्त को खाते में आएगा पैसा
Singrauli News : सिंगरौली। रक्षाबंधन के त्यौहार पर मध्यप्रदेश में लाडली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार 1500 रुपए देंगी। आज सिंगरौली जिले के चितरंगी में प्रदेश स्तरीय "आभार सह-उपहार कार्यक्रम" में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 10 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में एक साथ 1500 रुपये आने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि 1250 रुपये लाड़ली बहना योजना की राशि है, जबकि 250 रुपये बहनों को रक्षाबंधन की राखी और मिठाई खरीदने के लिए उपहार स्वरूप मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने गैस रीफिल के लिए 450 रुपये देने का भी निर्णय किया है वह भी हम प्रदेश की बहनों को दे रहे हैं। सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में 10 अगस्त तक लगातार लाड़ली बहनों के बीच रक्षाबंधन का उत्सव मनाएंगें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरे प्रदेश की बहनें आजीविका मिशन के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण का माध्यम बनी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।