Singrauli News: Government police's awareness campaign continues
Singrauli News: पुलिस मुख्यालय के मंशा अनुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान 'हम होंगे कामयाब’ के तहत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन पर जिले भर के पुलिस द्वारा स्कूलों समेत अन्य जगहों में पहुंचकर जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में शासन पुलिस की ओर गीतांजलि हाई स्कूल में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत बालक एवं बालिकाओं विभिन्न जानकारी दे कर जागरूक किया गया। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में शासन प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को लिंग आधारित भेदभाव को मिटाने, बाल विवाह रोकने, महिला-पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिए जागरूक करते हुए बालक बालिकाओं, महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल बनाने हेतु महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल पैदा करना है इस दौरान गुड टच, बेड टच, पोस्को एक्ट, साइबर क्राइम से बचने आदि की विभिन्न जानकारी दी।