Singrauli News: Gandhiji's birth anniversary was celebrated in Mayaram College by conducting cleanliness drive and tree plantation
Singrauli News: मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में आज 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर मायाराम महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर बद्री नारायण बैस के मुख्य अतिथि में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन स्वच्छता के आदर्शों को आत्मसात करके हमें अपने समाज में भी स्वच्छता पर विशेष जोर देना चाहिए। इसके उपरांत मुख्य अतिथि के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य , समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।