Ingrauli News: Even after a month, the accused in the fake seal-sign case is still away from police custody He had committed fraud in a land related case
Singrauli News : एसडीएम कार्यालय में जमीन से संबंधित एक मामले में एसडीएम के फर्जी साइन और सील बनाकर सरकारी रिकार्ड हेरफेर करने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था। एसडीएम सृजन वर्मा ने बताया कि उनके फर्जी सील साइन बनाने वाले अधिवक्ता सुरेंद्र बहादुर सिंह, रामबाबू वैश्य और दलाल राघवेंद्र गुप्ता उर्फ अशोक गुप्ता के खिलाफ कोतवाली थाने में फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि वैढ़न जमुआ में स्थित अनीता शाह पति महेंद्र शाह की जमीन का आरोपियों ने फर्जी ऑर्डर शीट बनाकर अंतिम आदेश पारित कर दिया था। जबकि एसडीएम द्वारा जमीन से संबंधित किसी तरह का आदेश दिया ही नहीं गया था।
इन पर दर्ज हुआ था फर्जीवाडे का मामला
पुलिस ने बताया कि एसडीएम सूजन वर्मा की शिकायत पर जमीन के मामले में फर्जीवाड़ा करने पर एड. सुरेंद्र बहादुर सिंह, रामबाबू वैश्य, राघवेंद्र गुप्ता के खिलाफ धारा 318 (4), 336(2), 338, 336(3), 340 (2), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। लेकिन आज एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की ग़िरफ़्त से दूर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनैतिक दवाब के कारण आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बाहर के बाहर ही अपनी जमानत करने की फ़िराक में लगे हुए है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला सिंगरौली तहसील के तहत आने वाले जमुआ गांव में स्थित अनीता शाह की जमीन का है। जमुआ में स्थित खसरा नंबर 715/1 रकबा 0.1780 में से 0.0225 हेक्टेयर पंजीकृत बैनामा से क्रेता रामबाबू वैश्य निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत को 12 लाख रुपए में विक्रय किया था लेकिन पैसों का पूरा भुगतान न होने के कारण पूर्व में तहसीलदार के न्यायालय में उनके द्वारा नामांतरण न करने की आपत्ति लगाई गयी थी। जिसमें नामांतरण न करने का आदेश किया गया था। नामांतण न करने की अपील रामबाबू द्वारा एसडीएम कार्यालय में की गई। अपील में एसडीएम द्वारा किसी तरह का निर्णय नहीं दिया गया बल्कि निर्णय करने के लिए मामले को 2 अगस्त की तिथि नियत की थी। इसी बीच नटवरलालों ने मिलकर एसडीएम का फर्जी आदेश बनाया और एसडीएम के फर्जी सील साइन लगाकर आदेश पारित कर लिया और रिकार्ड भी दुरुस्त करवा लिये। रिकार्ड दुरुस्त कराए जाने की जानकारी महिला अनीता शाह को जब पता चली, तब पूरा मामले की असलियत सामने आई।
इनका कहना है।
इस मामले की जानकारी जब जिले के एएसपी शिव कुमार वर्मा से ली गयी तो उन्होंने बताया कि अभी तक एक लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।