Singrauli News: कचरे में उफान मार रही नालियां, गंध से वार्ड के रहवासियों परेशान

Rama Posted on: 2024-09-20 16:11:00 Viewer: 106 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: कचरे में उफान मार रही नालियां, गंध से वार्ड के रहवासियों परेशान Singrauli News: Drains overflowing with garbage, residents of the ward troubled by the smell

Singrauli News: नगर निगम स्वच्छता में रैकिंग हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगाया हुआ है। ताकि रैकिंग में सुधार हो। किन्तु नगर निगम के सफाईकर्मी रैकिंग बढ़ाने के प्रति कितने संवेदशील हैं। कचरे में उफान मार रही नालियां इसके ताजा उदाहरण है। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 30 के अभिनव लाईब्रेरी के बगल की नालियां कचरे में सराबोर हैं। नाली बनी है कि नही कचरे में वह भी दिखाई नही दे रही है।

आलम यह है कि नाली कचरे व झाड़ियों में पट जाने के कारण मच्छरों का साम्राज्य हो जाने से रहवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। यहां के रहवासी बतातें हैं कि नालियों की साफ-सफाई कराने के लिए पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों से भी कई बार आग्रह कर चुके हैं। इसके बावजूद नालियों की साफ-सफाई करने सफाईकर्मी नही आ रहे हैं। जिसके कारण नालियां इतना बदबू मार रही हैं कि घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है।

रहवासी यह भी बताते हैं कि नालियों में साफ-सफाई की बात दूर कभी कीटनाशक दवाईयों का भी छिड़काव नही किया जाता। रहवासियों ने निगम एवं आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुये नालियों की साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall