SIngrauli News: District level team inspected fertilizer sales centers
SIngrauli News: सिंगरौली। जिले में बरगवां क्षेत्र के उर्वरक विक्रय केन्द्रों का जिला स्तरीय गठित दल द्वारा निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान उर्वरक विक्रय केन्द्रों के संचालकों को निर्देश दिया गया कि कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक मिलता रहे एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरती जाए | साथ ही साथ पी.ओ.एस. मशीन से भौतिक उर्वरक की उपलब्धता का मिलान किया गया एवं प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया गया कि पी.ओ.एस. मशीन से स्टॉक का भौतिक रूप से मिलान करते हुए उर्वरक का विक्रय कर उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं उर्वरक बिक्री का बिल आवश्यक रूप से कृषकों को प्रदाय करें | निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।