Trending Now

Singrauli News : वार्ड 38 में 5.32 लाख की लागत से किया जायेगा “डीह बाबा” का शेड निर्माण कार्य

Rama Posted on: 2024-10-11 12:44:00 Viewer: 205 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : वार्ड 38 में 5.32 लाख की लागत से किया जायेगा “डीह बाबा” का शेड निर्माण कार्य Singrauli News: “Deh Baba” shed will be constructed in ward 38 at a cost of 5.32 lakhs

Singrauli News : सिंगरौली l नगरीय क्षेत्र के वार्ड 38, ढोटी में स्थित "डीह बाबा " स्थान का सेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया l इस स्थान पर सेड लगाने के कार्य को कुल लागत 5.32 लाख से पूरा किया जाना है l जिसके चलते आज ढोटी में स्थित “डीह बाबा” स्थान पर भूमि पूजन का कार्य विधि विधान से संपन्न किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 38 पार्षद अनिल कुमार बेस उपस्थित रहे l

पार्षद अनिल बेस ने बताया कि जल्द ही सेड निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा l सेड निर्माण होने से यहां आने वाले आमजन को सुविधा रहेगी l शिलान्यास के इस अवसर पर नगर निगम एसडीओ एस एन द्विवेदी, विशाल खत्री, अवनीश कुमार दुबे, राम भूवन वैस, नर्मदा बेस, दिवाकर वैस,राम ललन वैस,बलजीत सिंह, शंकर रजक,सहित वार्ड के लोगो भी मौके पर उपस्थित रहे l

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall