Singrauli News : Cook sisters lost their jobs, went on strike when they were removed
Singrauli News : महिला एवं बाल विकास म.प्र. द्वारा जारी आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिकाओं के माध्यम से नाश्ता एवं गर्म पका भोजन प्रदान करने हेतु आदेश जारी किया गया है। जिसमें स्व सहायता समूह के रसोइया बहनों के द्वारा खाना बनाया जा रहा था लेकिन अब स्व सहायता समूह के रसोइया बहनों को अब हटा दिया गया हैं,जिसे लेकर स्व सहायता समूह महासंघ स्व सहायता समूहों एवं रसोइया बहने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रही हैं।
वही स्व सहायता समूह महासंघ का कहना है की अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो हजारों संख्या में स्व सहायता समूहों एवं रसोइया बहने रोड पर आकर विरोध प्रदर्शन करेंगी और 16 जुलाई से आंगनवाड़ी केन्द्रों व स्कूल शालाओं में भोजन नहीं बनाया जायेगा। अगर शासन की मनमानी रही तो अगला कदम जलसत्याग्रह के लिए रहेगा। अगर हड़ताल के बीच में प्रदेश के किसी भी स्व सहायता समूह या रसोइया को हटाया गया तो किए जायेंगे जिलों के हाईवे जाम किया जायेगा।