Trending Now

Singrauli News : ट्रैक्टर पर सवार कांग्रेसियो ने निकाली किसान न्याय यात्रा, पुलिस ने रोके कांग्रेसिय

Rama Posted on: 2024-09-20 17:41:00 Viewer: 282 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : ट्रैक्टर पर सवार कांग्रेसियो ने निकाली किसान न्याय यात्रा, पुलिस ने रोके कांग्रेसिय Singrauli News: Congressmen riding on tractors took out Kisan Nyay Yatra, police stopped the vehicles of Congressmen.

Singrauli News : किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार सिंगरौली में किसान न्याय यात्रा निकाली। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर सवार हुए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल व ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी और कार्यक्रम के प्रभारी व पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी यात्रा में शामिल हुए। इस किसान न्याय यात्रा में विशाल ट्रैक्टर रैली के साथ 5 किलोमीटर चलकर आम सभा का आयोजन कर 20 सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन। मौके पर भारी संख्या मेें पुलिस बल भी तैनात किया गया था। इस दौरान विशाल ट्रैक्टर रैली को देखकर शासन प्रशासन घबड़ा गया और ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से रोकने का कार्य किया ट्रैक्टर रैली माजन मोड़ से घूमकर कलेक्टर परिसर में आने थे परंतु मोड़ पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया l इसके बावजूद प्रभारी एवं अध्यक्ष का ट्रैक्टर कलेक्टर परिसर के पास सभा स्थल तक पहुंचा l दूसरी तरफ ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में ग्रामीण किसानों एवं आम जनता को परसौना में एकत्रित कर विशाल ट्रैक्टर रैली के साथ आम सभा में सामिल हुए l तत्पश्चात शहर एवं ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया l

आर्थिक परेशानी से जूझ रहे किसान
भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसल खास तौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है l सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से आज भी खरीद रही है, किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए हैं, बिलों को जमा न करने पर उनके मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पंप जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है l प्रदेश में खस्ता हाल सड़के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पूरे प्रदेश में सड़कों के खस्ता हाल, गड्ढे होने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे कई लोगों की जान जा रही है। सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य में करोड़ों के भ्रष्टाचार हो रहा है l सोयाबीन का समर्थन मूल्य नही बढ़ा, लेकिन लागत बढ़ती जा रही है। सोयाबीन के भाव 6 हजार प्रति क्विंटल होना चाहिए। हम सरकार के खिलाफ हमेशा लड़ेंगे और किसानों के साथ हमेशा खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार किसान विरोधी हैं। सरकार मिल मालिकों और उद्योगपतियों की है। उसका किसानों और गरीबों से कोई लेना देना नहीं है।

प्रदेश में बिगड़ गई कानून व्यवस्था
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं, अबोध बालिकाओं से दुराचार की घटनाएं प्रत्येक जिले में बढ़ रही है l अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग पर पुलिस बर्बरतापूर्वक मारपीट कर रही है, इन वर्गों को न्याय दिलाया जाना तो दूर उन पर ही झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं l सरकार द्वेष पूर्ण कार्यवाही कर लोगों के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर रही है l

प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा जिला
सिंगरौली मे आज प्रदूषण की विकट समस्या बढ़ती जा रही है। प्रदूषण के चलते सिंगरौलीवासी कई बीमारियों का शिकार होते जा रहा है लेकिन प्रदूषण रोकथाम हेतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है उल्टा प्रदूषण के नाम पर पुलिस प्रशासन जब चेकिंग सड़कों पर लगती है तो जो आम जनता टू व्हीलर बाइक से चलते हैं उनका प्रदूषण चेक कर उन पर फाइन लगाकर झूठा ढोंग दिखाने का कार्य करती है बजाय की औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले चिमनियों के धुएं माइंस से निकलने वाले डस्ट सार्वजनिक सड़को पर चलने वाले माल वाहक भारी गाड़ियों कोल परिवहन के चलते प्रदूषण आदि पर कोई कार्रवाई या रोकथाम करने पर ठोस कदम नहीं उठाया जाता l अतः प्रदूषण रोकथाम पर कार्यवाही कराए जाने की कृपा करें l

इन सभी मांगों के साथ सौपा ज्ञापन
किसानों की सोयाबीन की फसल पर 40% की जगह 100% खरीदी जाए l किसानों को गेहूं का 2700 रुपए प्रति क्विंटल तथा धान का ₹3100 खरीदी किया जाए l यह की वर्तमान समय में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है जिससे किसान एवं आम विद्युत उपभोक्ता पर भारी आर्थिक बोझ बढ़ गया है l अतः बिजली की बढ़ी हुई दर को शीघ्र वापस लिया जाए l नगरीय सिंगरौली तहसील कार्यालय में किसानों के नामांतरण बटवारा नक्शा तरमीन सीमांकन खसरा सुधार के प्रकरण वर्षों से लंबित हैं जिनका निराकरण सक्षम पदाधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहे हैं तथा व्यापक रूप से भ्रष्टाचार व्याप्त है जिन प्रकरणों में पैसा नहीं मिलता उन्हें लंबित रखते हैं या तो कोई कारण लगाकर निरस्त कर देते हैं l इस पर शीघ्र रोक लगाई जाए l रिलायंस शासन पावर लिमिटेड के द्वारा बनवाए गए एस डाइक बांध के पानी एवं राखड़ का रिसाव हो रहा है जिसमें ग्राम हर्रहावा, सिद्धि पूर्व, झांसी टोला की किसानों की भूमिया व फसल बर्बाद हो रही हैं व भूमिया बंजर होती जा रही हैं l अतः उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जाए।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall