Singrauli News: Congress met the subdivision officer regarding the economic problems of the farmers as well as the public problems
Singrauli News: प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस द्वारा ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल के मार्गदर्शन एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में यह धरना प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक मुख्यालय वैढ़न में किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि, खस्ताहाल सड़कों, महिलाओं और बालिकाओं से दुराचार, अजा/अजजा व अल्पसंख्यक वर्गों के साथ हो रहे अत्याचार तथा शोषण को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष श्री चंदेल ने भाजपा सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को घेरते हुए कहाकि आज पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है। आए दिन आदिवासियों, दलितों, महिलाओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। आए दिन भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा दिन दहाड़े आदिवासियों, दलितों पर गोलियां चलाकर एवं गाड़ियों से कुचलकर हत्या की जा रही है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे पता चलता है कि प्रशासन की मिलीभगत है। सिंगरौली में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, जहां पर सैकड़ों कंपनियां कार्यरत हैं, कई बार स्थानीय कंपनियों में स्थानीय विस्थापित युवाओं के रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है। प्रशासन भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के इशारे पर कार्य करते हुए दलाली कर रहा है। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने भी जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रशासन को घेरा।
नौ बिंदुओं पर सौंपा गया ज्ञापन
उपखंड अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों को सोसाइटी से यूरिया खाद नहीं मिल रही है। एक-दो बोरी खाद के लिए जिला मुख्यालय के गोदाम में लाइन लगानी पड़ रही है। अतः स्थानीय स्तर पर यूरिया उपलब्ध कराई जाये। बिजली की दरों में की गई वृद्धि को शीघ्र वापस लिया जाए और अघोषित कटौती बंद की जाये। सिंगरौली क्षेत्र की शहरी एवं ग्रामीण सड़कों की हालत बहुत खराब है, सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाये। ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों की मजदूरी एवं सामग्री की बिलों का भुगतान 6 महीना से लंबित है। मजदूरी एवं सामग्री की बिलों का शीघ्र भुगतान कराया जाए। दुराचार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये। अजा/अजजा वर्ग पर होने वाले अत्याचार को बंद किया जाये। नालियों की सफाई कराई जाये और खराब सड़कों की मरम्मत कराई जाये। सभी घरों तक पानी पहुंचाया जाये। ओबी कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाये।
इनकी रही उपस्थिति
धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, मधु शर्मा, अनिल सिंह, अशोक सिंह पैगाम, चंद्रिका प्रसाद पांडेय, रविकांत सोनी, अनिल सिंह, रामनिवास तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, सूर्यकुमार द्विवेदी, पंकज पांडेय, भास्कर मिश्रा, मनोज सिंह, सुदामा प्रसाद कुशवाहा, सुषमा वर्मा, पुष्पा सिंह, बृजेंद्र शर्मा, अजय सिंह डब्बू, कुंदन पांडेय, शिव कुमार वैश्य, अशोक भारती, लीलावती शाह, विद्यापति शाह, रोशन लाल शाह, नमन साकेत, विनोद साकेत, शंकर प्रसाद वर्मा, रामानुग्रह वैश्य, प्रहलाद शाह, अवनीश दुबे, गौरव चौरसिया सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।