Singrauli News: Collector conducted surprise inspection of Disabled Rehabilitation Center
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने निरीक्षण किया
Singrauli News: जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने फिजियोथैरेपी विभाग में भ्रमण के दौरान चिकित्सक लाभ लेते हुए मरीजो से मिलकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए वही एक दिव्यांग को कान की मशीन प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक विभाग में हो रहे कृत्रिम लिंब्स के निर्माण की प्रक्रिया को बारीकी से देखते एवं समझते हुए रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही पूर्ण आश्वासन दिया की दिव्यांगों के लिए हो रहे इस पुनीत कार्य का और विस्तार किया जाएगा। जिससे निःशक्तजनों को और लाभ पहुंचा कर उनका समग्र पुनर्वास किया जा सके। जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी को हर संभव सहयोग निरंतर किया जाएगा। इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।