Singrauli News : Cleanliness online quiz competition will be organized on 20 September and 27 September
Singrauli News ::स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत सिंगरौली जिले में 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में आम जनमानस को जागरूक करने एवं स्वच्छता गतिविधियों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सिंगरौली द्वारा विभिन्न गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है और इसी कड़ी में स्वच्छता ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 सितंबर 2024 एवं 27 सितंबर 2024 को किया जावेगा।
इस क्विज प्रतियोगिता में जिले के किसी भी आयु,वर्ग का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतिभागी प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 के मध्य अपनी सुविधा अनुसार दिए गए लिंक अथवा QR- कोड के माध्यम से कभी भी सम्मिलित हो सकते हैं जिसमें एक बार लागिन करने पर प्रतिभागी को निर्धारित 15 मिनट में 25 प्रश्नों के सही उत्तर का चयन करना रहेगा। दोनों दिवस के विजेता पृथक पृथक होंगे जिनमें विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3000 तथा तृतीय पुरस्कार ₹1500 एवं अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार/ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत सिंगरौली स्वच्छता ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता 2024 में भाग लेने हेतु लिंक http://form-timer.com/start/8456d3a7