Trending Now

Singrauli News : जिले में स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ

Rama Posted on: 2024-09-18 12:37:00 Viewer: 121 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : जिले में स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ Singrauli News : Cleanliness is service campaign was launched in the district by taking oath of cleanliness

शहर से लेकर गाव तक एक साथ हुआ स्वच्छता अभियान का आगाज

Singrauli News : सिंगरौली। स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ स्वच्छता की शपथ के साथ शहर से लेकर गाव तक एक साथ किया गया। जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह के मुख्य अतिथि में एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, पूर्व विधायक राम लल्लू बैस के गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

विदित हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर प्रदेश के साथ साथ सिंगरौली जिलें में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहरी क्षेत्र के साथ साथ सभी ग्राम पंचायतो में आयोजित होगा। उपस्थित जन सामूह को संबोधित करते हुये सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश में सुरू हुये स्वच्छता अभियान में मध्यप्रदेश अनेक कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप प्रदेशवासियों ने पूरे उत्साह और जन सहयोग से स्वच्छता के क्षेत्र में नए आयम भी स्थापित किये है। 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश को सबसे स्वच्छतम राज्य का दर्जा मिला वही दूसरी ओर प्रदेश के इंदौर शहर ने लगातार 7 वी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त किया।

इसी तरह से हम सबको मिलकर स्वच्छता के रैकिंग में जिले को अव्वल बनाना है। विधायक ने कहा कि हमे अपनी आदतो में बदलावा लाना जरूरी है इस वर्ष के स्वच्छता अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य स्वाभाव स्वच्छता है। जिसके तहत हमे अपने आस पास के सफाई के साथ अपने मन में स्वच्छता लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन तो पिछले 10 वर्षों से संचालित है इस मिशन का उद्देश्य भारत के हर एक कोने को स्वच्छ एवं साफ बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति को अपनी शरीर की स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित करनी चाहिए। अगर स्वच्छता अभियान में जिले को नंबर एक पर पहुंचाना है तो पूरे जिले को एक टीम की तरह काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता से ही जिले को स्वच्छ बनाया जा सकता है। इस कार्य के लिए हमें प्रयास करना होगा कि पूर्व निर्मित शौचालय सामुदायिक शौचालय सही तरीके से संचालित हो।

चिन्हित ब्लैक स्पॉट की सफाई नियमित रूप से हो ताकि उसमें कोई गंदगी पुनः जमा न हो सके। सभी निजी शासकीय सामुदायिक भवनों की सफाई नियमित हो हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा । उन्होंने अपील करते हुए कहां की हमें अजैविक तत्व से निर्मित वस्तुएं जैसे पॉलिथीन आदि का उपयोग खत्म करना होगा। और भविष्य में जैविक तत्वो से निर्मित वस्तुओ का उपयोग करे। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा जिसके लिए तिथियां निर्धारित की गई है। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा भी अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी के प्रयासो से नगर निगम सिंगरौली को स्वच्छता के श्रेणी में अव्वल स्थान पर लाना है। तथा पूरे वार्डो में अभियान के कार्यक्रम निर्धारित किये गये है। कार्यक्रम दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष तथा भाजापा जिला अध्यक्ष के द्वारा भी अपने अपने उद्बोधन में स्वच्छता महाअभियान मे सभी एकरूपता के साथ जुड़कर जिले को अव्वल नम्बर में लाने की अपील किया।

राज्यस्तरीय समारोह कार्यक्रम का आयोजन मिंटो हाल भोपाल से सम्पन्न हुआ। जिसका सीधी प्रसारण किया गया। जिसे देखा एवं सुना गया राज्यस्तरीय समारोह के दौरान प्रदेश के महामहिम राज्यपा मंगूभाई पटेल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहां की सरकार द्वारा तीन महत्वपूर्ण योजनाएं पीएम आवास योजना जन औषधि केन्द्र स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसका सीधा उद्देश्य जन के स्वास्थ्य को उत्तम बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ आवास की स्वच्छता भी जरूरी है क्योंकि आवास की स्वच्छता का सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है। जब हम अपने आवास एवं संबंधित गांव क्षेत्र को स्वच्छ रखते हैं तो हम बड़ी से बड़ी बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं। उन्होंने जन औषधि केंद्र की महत्वता बताते हुए कहा कि इस केंद्र के माध्यम से गरीब जनो तक सस्ते दामों में उचित गुणवत्ता की दवाइयां पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हर सिविल अस्पताल में जन औषधि दुकान जनता को मुहैया कराई जाए।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की भारत वर्ष में प्राचीन काल से ही स्वच्छता भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है जिसमें शीतला माता को स्वच्छता की देवी माना गया है। उन्होंने कहा कि सफाई एक पुण्य का काम है जिसे सफाई एवं स्वच्छता कर्मचारी प्रतिदिन करते आए हैं। इन कर्मचारियों ने कॉविड काल में भी आगे रहकर अपना संपूर्ण योगदान दिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मचारी की हमेशा मदद की है। मौजूदा सरकार ने स्वच्छता कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपए तक की मुफ्त चिकित्सा के साथ-साथ आवास योजनाओं से भी लाभान्वित कराया है। पूर्व में 4 करोड़ से अधिक पीएम आवास बनाए गए हैं और भविष्य में 3 करोड़ से अधिक अतिरिक्त पीएम आवास बनाए जाएंगे । कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सफाई कर्मचारियो को प्रोत्साहित करने के लिए नगरीय निकायों में सफाई प्रोत्साहन राशि की घोषणा की जिसके अंतर्गत कचरा मुक्त शहर को एक से लेकर 7 स्टार के अनुसार पुरस्कृत किया जाएगा। प्रति स्टार हजार रुपए की राशि सफाई मित्र को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी । इस पुरस्कार के अंतर्गत अधिकतम 7000 प्रति सफाई मित्र प्रोत्साहन राशि नगरीय निकाय पा सकते है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद संतोश शाह, श्रीमती सीमा जयसवाल, भारतेन्दु पाण्डेय, वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर शाह, संतोष बर्मा, श्रीमती पूनम गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित जिले अधिकारी गण, सफाई मित्र, विभिन्न सामाजिक संगठनो के सदस्य गण, उपस्थित रहे।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall