Singrauli News: Brother kills brother over division of land, accused arrested
Singrauli News: दिनांक 26/03/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलहवा मे दो सगे भाईयो मे जमीनी विवाद में एक भाई व्दारा दूसरे भाई की हत्या कर दी गई है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चितरंगी एवं पुलिस टीम घटना स्थल ग्राम बेलहवा पहुची। मृतक की पत्नी फूलकली बैगा पति बद्रीनाथ बैगा उम्र 25 वर्ष सा. बेलहवा ने हत्या के कारण की पूरी बात बताई।
मृतक तीन भाई थे जिनका नाम क्रमश: आरोपी राम प्रसाद बैगा ,छोटे लाल बैगा ,मृतक बद्रीनाथ बैगा थे। वन विभाग व्दारा तीनो भाईयो के नाम जमीन दी गई थी, किन्तु आरोपी रामप्रसाद बैगा व्दारा सभी की फसल को काट लिया गया था। जिसपर कुछ दिनो से आपस मे विवाद चल रहा था। घटना दिनांक 26/03/2025 को उक्त विवाद ने बडा रूप ले लिया। उसी बात को लेकर आरोपी व्दारा मृतक के सिर एवं छाती पर झडकटिया (झाड. काटने वाला हसिया ) से सिर पर एवं शरीर के अन्य हिस्सो मे जान लेवा वार किये। जिससे इसकी मृत्यु हो गई। आस -पास के लोगो को आता देख आरोपी वहा से जंगल मे फरार हो गया। उक्त गंभीर घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा घटना के आरोपी को तत्काल पकडने हेतु निर्देशित किया गया ।
उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की आरोपी जंगल –जंगल के रास्ते से मेन रोड पर पहुचकर वाहन का इन्तजार कर रहा है । मुखबिर कि सूचना पर थाना प्रभारी व्दारा टीम रवाना की गई ,टीम के सदस्य प्रआर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा जितेन्द्र तिवारी व्दारा आरोपी राम प्रसाद बैगा पिता रोशन बैगा उम्र 52 वर्ष निवासी बेलहवा थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) को हिरासत मे लिया गया । उसके व्दारा बताया गया कि वह फरार होकर इलाहाबाद जा रहा था। । आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।