Trending Now

Singrauli News: सरपंच के पति पुत्र की गुण्डागर्दी पर बरगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Rama Posted on: 2024-10-02 11:34:00 Viewer: 342 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: सरपंच के पति पुत्र की गुण्डागर्दी पर बरगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल Singrauli News: Bargawan police arrested Sarpanch's husband and son for hooliganism and sent them to jail

Singrauli News: मंगलवार को बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम दादर निवासी एक युवक को ग्राम पंचायत के कार्यों में हुई अनियमित की शिकायत करने पर सरपंच के पति पुत्र ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडो से पिट दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा घटना की गम्भीरता को दृष्टीगत रखते आदि पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिसके बाद एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा मौके पर पुलिस टीम भेजकर घटना की जाँच कराई गई।

प्रकरण में पीडित भागीरथी विश्वकर्मा पिता मनीराम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष के द्वारा बताया गया कि मनोज कुमार प्रजापति पिता हंसलाल प्रजापति एवं प्रदीप कुमार प्रजापति पिता हंसलाल प्रजापति निवासी ग्राम दादर थाना बरगवाँ के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट किया गया था। जिसके बाद दोनों के विरूद्ध धारा 115 (3) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मारपीट करने वाले मनोज कुमार प्रजापति एवं प्रदीप कुमार प्रजापति को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall