Singrauli News: ASP Abhishek Ranjan inspected the first weekly general parade in Singrauli Police Line
Singrauli News: दिनांक 25-03-2025 को नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिषेक रंजन ने पुलिस लाईन पचौर में साप्ताहिक जनरल परेड का विस्तृत निरीक्षण किया। प्रातः 8 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पुलिस लाईन पचौर में आगमन हुआ। जनरल परेड के दौरान सर्वप्रथम परेड की सलामी दी गई तत्पश्चात प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तम वेशभूषा, टर्न आऊट के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा एवं ईनाम दिये गये इसके बाद मार्चपास्ट करते हुये सलामी दी गई । इसी क्रम में वाहनो का निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो कि समस्यओ को गंभीरतापूर्वक सुना एवं त्वरित निराकरण की कार्यवाही की गई एवं पुलिस लाईन की प्रधान लेखक कक्ष, शस्त्रागार शाखा, स्टोर शाखा व वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया।
जनरल परेड में रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, सूबेदार आशिष तिवारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन एवं थाना चौकी क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे है।