Trending Now

Singrauli News: रजमिलान में फिर भीषण सड़क हादसा: बस और बाइक में जोरदार भिड़ंत

Rama Posted on: 2025-12-01 12:34:00 Viewer: 70 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: रजमिलान में फिर भीषण सड़क हादसा: बस और बाइक में जोरदार भिड़ंत Singrauli News: Another horrific road accident in Rajmilan: Bus and bike collide fiercely

जनपद सदस्य रिशु सिंह और क्षत्रिय कुलावंत संगठन ने दिखाई मानवता,तत्काल भिजवाया अस्पताल

Singrauli News: सिंगरौली। रजमिलान क्षेत्र में रविवार देर शाम एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया। निजी बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत में पेडखुडी निवासी कुसियल साकेत एवं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी माड़ा की ओर जा रही निजी बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।

हादसे की सूचना मिलते ही जनपद सदस्य रजमिलान रिशु सिंह और क्षत्रिय कुलावंत संगठन के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता देखते हुए घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। राहत एवं बचाव में जनपद सदस्य रिशु सिंह,उपसरपंच रामलल्लू शाह,पिंटू सिंह,संगठन की ओर से सतेंद्र सिंह गहरवार,अजय सिंह, अमन सिंह तथा स्थानीय ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जनपद सदस्य रिशु सिंह ने कहा है कि हम जनप्रतिनिधि हैं, मानव सेवा करना हमारा कर्तव्य है। जहां भी जनता को हमारी जरूरत होगी, हम सदैव तत्पर रहेंगे।
क्षत्रिय कुलावंत संगठन के संस्थापक ने टीम के इस त्वरित और मानवीय प्रयास की सराहना की है। संगठन ने लोगों से सुरक्षित वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

संगठन ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि सिंगरौली में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर त्वरित विचार कर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall