Singrauli News: Action taken against 02 vehicles transporting coal through prohibited route
Singrauli News: पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री जिला सिंगरौली के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात दीपेन्द्र सिंह एव स्टॉफ के द्वारा दिनांक 9-10/01/2025 मध्य रात्रि में औचक चेंकिग के दौरान प्रतिबंधित मार्ग से कोयला परिवहन करने वाले वाहन कमांक RJ 32 GD 3319, व RJ 06 GD 2105 को जप्त किया जाकर मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 10,000/- (दस हजार रूपये मात्र) संमन शुल्क अधिरोपित किये गये है।
प्रतिबंधित मार्ग से कोयला परिवहन न हो इसके लिये यातायात पुलिस के द्वारा समय-समय पर औचक चेकिग लगाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया है एंव चेंकिग के दौरान आदेशो का उल्लंघन करते पाये जाने वाले वाहनो के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है।
सराहनीय भूमिका - निरी. दीपेन्द्र सिंह, सउनि सुरेश शुक्ला, सउनि शिवेन्द्र सिंह, प्रआर उमेश बागरी, आर सजंय पटेल, आर अनिल कुमार एंव अन्य स्टॉप का योगदान रहा।