Singrauli News: AAP District Vice President wrote a letter to the Mayor regarding waiving of house tax in Nani area
Singrauli News : आम आदमी पार्टी सिंगरौली की जिलाउपाध्यक्ष अनिता वैश्य ने सिंगरौली नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल को पत्र लिखा। पत्र में मुख्य रूप से नगरीय क्षेत्र में मकान का टैक्स माफ एवं महिलाओं एवं छात्राओ को मुफ्त बस सेवा का जिक्र किया गया। अनिता वैश्य ने पत्र आगे लिखा कि वो आम आदमी पार्टी सिंगरौली की जिला उपाध्यक्ष के पद कार्य कर रही हैं एवं नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 40 बैढ़न से पार्टी के सिंबल से पार्षद का चुनाव लड़ी। आम आदमी पार्टी से रानी अग्रवाल महापौर के लिए चुनावी मैदान में थी। आम आदमी पार्टी नगर निगम में चुनाव लड़ते समय एक घोषणा पत्र जारी की थी जिसमें शहरी क्षेत्र के लोगों को कई सुविधायें मुहैया कराने की बात कही गयी थी जिसमें मकान का टैक्स माफ, महिलाओं एवं छात्राओं को मुफ्त बस के सेवा जैसे कई घोषणाएं की गई थी और घोषणा पत्र को पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में वितरित किया गया था और सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र की जनता उस घोषणा पत्र पर भरोसा करते हुए आम आदमी पार्टी की महापौर रानी अग्रवाल को चुन कर नगर निगम सिंगरौली में बैठा दी है। अब जनता हम सभी कार्यकर्ताओं से लगातार सवाल करती है, हम लोग पिछले दो वर्षों से जनता को सांत्वना देते रहे लेकिन चुनाव के समय किये गए तमाम घोषणाओं में से कोई भी घोषणा पूरा होते नही दिख रहा है।