Trending Now

Singrauli News : सड़क पर दुकान लगाने को लेकर आपस में भिड़ गए 2 दुकानदार, बाजार में मची भगदड़

Rama Posted on: 2025-01-10 12:57:00 Viewer: 161 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : सड़क पर दुकान लगाने को लेकर आपस में भिड़ गए 2 दुकानदार, बाजार में मची भगदड़ Singrauli News: 2 shopkeepers clashed with each other over setting up shop on the road, stampede occurred in the market

Singrauli News : गुरुवार दोपहर वैढ़न सब्जी मंडी में दो दुकानदारों के बीच जमकर विवाद हुआ। सरेराह मारपीट व विवाद होने से राहगीर और आने-जाने वाले लोग भयभीत रहे। बताया जा रहा है कि वैढ़न सब्जी मंडी वाली सड़क पर अवैध कब्जा कर सब्जी, फल, लाई, मुरमुरा बेचने वाले दुकाने लगाते हैं। गुरुवार को सड़क पर कब्जे को लेकर संतोष भुजवा और धीरेंद्र गुप्ता के बीच कहासुनी शुरु हुई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों लोग बीच सड़क पर एक-दूसरे के ऊपर लात-घूसों से हमला करने लगे। भीड़भाड़ वाली बीच सड़क पर सरेराह मारपीट होने से बाजार में भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया। खरीदार जान बचाकर इधर उधर भागे।

सरेराह हुए विवाद के दौरान एक दूसरे पर चाकू से हमला किए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों दुकानदारों के हाथों में चाकू देकर भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया था। सब्जी व अनाज की खरीदारी करने आए लोग बीच सड़क पर हो रही लड़ाई को देखकर अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे। हालांकि, पुलिस का कहना है कि चाकू चलने की बात अफवाह है, दोनों दुकादारों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

आए दिन होता है विवाद
वैसे तो पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमाया हुआ है लेकिन सबसे अधिक समस्या बस स्टैंड, सब्जी मंडी, मल्हार पार्क, काली मंदिर और अंबेडकर चौक वाली सड़क पर कब्जा है। इन जगहों पर सुबह से ही सड़क पर कब्जा करने के लिए सुबह से ही दुकानदारों के बीच जोर आजमाइश शुरु हो जाती है। सड़क पर दुकान लगाने को लेकर आए दिन विवाद होता है लेकिन नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी समस्या का निराकरण करने व अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं। इसी तरह के हालत बनते रहे तो किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall