Sidhi News: Three accused arrested by police with 2 kg illegal drug ganja
Sidhi News: सीधी सिहावल। इस समय जिले भर में जारी है अवैध नशे के व्यापार करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिहावल विशाल शर्मा के द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 26.3.2025 को टीम गठित कर मुखबीर के बताए हुए स्थान पर घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया। जिनके पास से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ कीमती 26000 रुपए एवं एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल कीमती 40000 हज़ार कुल कीमती 66000 की जप्ती की गई।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार
1. सजीत पाण्डेय पिता अम्बिका प्रसाद पाण्डेय उम्र 25 वर्ष ग्राम नकझर कला थाना बहरी जिला सीधी (म.प्र.)
2. प्रकाश पाण्डेय पिता स्व जवाहारलाल पाण्डेय उम्र 29 वर्ष ग्राम नकझर खुर्द थाना बहरी जिला सीधी (म.प्र.)
3. बृजेश द्विवेदी पिता मिथलेश द्विवेदी उम्र 25 वर्ष ग्राम नकझर खुर्द थाना बहरी जिला सीधी (म.प्र.) का होना पाया गया।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध जारी है कार्यवाही पूर्ण होने के बाद तीनों आरोपियों को जिला न्यायालय दाखिल किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी विशाल शर्मा और हमराह स्टाफ आर चेतन मिश्रा, विकास सिंह, राहुल सिंह, सदन सिंह, शिवम पाण्डेय एवं चालक आर 134 राकेश केवट की सराहनी भूमिका रही।