Sidhi News: Special cancer awareness marathon organized in Sidhi district
Sidhi News: सीधी जिले में 4 फरवरी को कैंसर जांच शिविर जिला चिकित्सालय सीधी में आयोजित किया गया एवं जन जागरूकता हेतु खंड एवं जिला स्तर तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी स्क्रीनिंग के साथ अवेयरनेस गतिविधियां आयोजित की गई। प्रमुख रूप से जिले में समाजसेवी संस्था लिनेश क्लब कामख्या का अच्छा योगदान देखने को मिला। "United by Unique" अभियान के तहत कामाख्या सीधी द्वारा एक विशेष कैंसर अवेयरनेस मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा की गई। डॉ. आर.के. दीक्षित, डॉ. उदय सिंह, डॉ. मंजू सिंह और सीएमएचओ डॉ. बबीता खरे ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण हथियार है और यह आयोजन इसी दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस आयोजन में कुल 1270 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 430 महिलाएँ और 840 पुरुष शामिल थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी ने इस अभियान को और भी अधिक सफल बना दिया। लिनेस क्लब कामाख्या की अध्यक्ष डॉ बीना मिश्रा ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक हो सकें और इसे हराने के लिए सक्रिय कदम उठा सकें।
इस कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ बबिता खरे के साथ लिनेस क्लब कामाख्या की अध्यक्ष डॉ बीना मिश्रा, डॉ अनूप मिश्रा, सचिव डॉ सुनीता तिवारी, कोषाध्यक्ष शर्मिला सिंह, डॉ मंजू सिंह ,डॉ रंजना शुक्ला उपस्थित रहे। साथ ही मीडिया प्रभारी बिनीता मिश्रा ,वर्षा सिंह ,ऋचा सिंह चौहान ,ऋतु सिंह ,डॉ नेहा सिंह ,सोनम सिंह, नम्रता सिंह, भारती सिंह, आराधना सिंह,विभा सिंह ,कोमल आहूजा ,रचना राजे सिंह ,रचना मिश्रा, मंजू शुक्ला, रागिनी सिंह, डॉ अंकिता सिंह, उर्मिला गुप्ता, मीनाक्षी द्विवेदी , अंजू सिंह चौहान , अंजू शर्मा, आकृति द्विवेदी, तारा तिवारी, मंजू शुक्ला, नीलम अंसारी, तुषार द्विवेदी, सारिका द्विवेदी, डॉ मनोज सिंह परिहार, कौशलेंद्र सिंह के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।