Sidhi News: Legal awareness and literacy camp organized in Civil Court premises Majhauli
Sidhi News: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष प्रयाग लाल दिनकर, लक्ष्मण डोडवे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुकेश कुमार शिवहरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी, सोनू जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री शिवांगी सिंह परिहार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली, सुश्री रूचि परते न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली एवं मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बुधवार दिनांक 23.04.2025 को सिविल न्यायालय परिसर मझौली में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयाग लाल दिनकर ने आम जन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी मुकेश कुमार शिवहरे ने विवाद विहीन ग्राम योजना, मध्यस्थता योजना, निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में अवगत कराया। मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में विस्तार से समझाया।
उक्त शिविर में अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ मझौली सुधीन्द्र शुक्ला, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, सतीश तिवारी सहित अन्य सम्मानित अधिवक्ताण तथा सिविल न्यायालय मझौली के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।