Sidhi News: In Bhuimad area, a feast was organized along with havan and Kanya Bhoj in Ganesh Pandals
Sidhi News: भुईमाड़। सीधी जिले के कुशमी ब्लाक के सोमवार को भुईमाड़ मेन चौराहा व कठौतिया गांव में स्थित गणेश पंडाल में गणेश उत्सव के तहत हवन और कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। नवयुवा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश भगवान की विधिपूर्वक पूजा और हवन से हुई।
हवन में उपस्थित लोगों ने अपनी इच्छाओं और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आहुतियाँ अर्पित की। इस धार्मिक अनुष्ठान का उद्देश्य न केवल भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करना था, बल्कि समाज में धार्मिक और सामाजिक सामंजस्य को भी बढ़ावा देना था। हवन के बाद, कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की कन्याओं को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्हें स्वादिष्ट पकवान परोसे गए, और यह आयोजन कन्याओं के प्रति आदर और प्रेम प्रकट करने का एक तरीका था। इसके बाद, भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को भोजन प्रदान किया गया। भंडारे में विभिन्न प्रकार के पकवानों का आयोजन किया गया, जिससे सभी उपस्थित लोग तृप्त हुए और आयोजन की भव्यता को सराहा।
बता दें कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल धार्मिक विश्वास मजबूत होता है, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है। नवयुवा गणेश उत्सव समिति ने इस आयोजन को सफल बनाकर समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया हैं। बता दें कि भुईमाड़ क्षेत्र में तीन जगहों पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसमें सोमवार को एक मूर्ति का विर्सजन खर्रा घाट सोनगढ़ गोपद नदी में किया गया तो वही आज मंगलवार को दो मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। आपको बता दें कि खर्रा घाट सोनगढ़ गोपद नदी मे सिंगरौली जिले के सरई क्षेत्र की मूर्तियां विसर्जित होने आती हैं। जहाँ दो जिलों की पुलिस व राजस्व टीम उपस्थित रहकर मूर्तियां विसर्जित करवातें हैं।