Sidhi News: Health camp organized on the occasion of International Senior Citizens Day
Sidhi News: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सीधी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजनों की निःशुल्क जांच तथा उपचार किया गया। विशेष रूप से ऑर्थोपेडिक ,नेत्र रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन, सर्जरी, क्षय रोग, नाक कान गला, डेंटल, मनोरोग, एवं फिजियोथैरेपी से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क जांच और उपचार किया गया।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा तथा विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक द्वारा स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया गया तथा वृद्धजनों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं। आज हमारा समाज जिस स्थिति में है वह इनके अथक परिश्रम और योगदान से ही संभव हो पाया है। अब उम्र के इस पड़ाव में इन्हें भावनात्मक सहयोग देना हमारी जिम्मेदारी है। शासन द्वारा वृद्धजनों के जीवन को सहज बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनका लाभ उन्हें सहजता से मिले। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को वृद्धजनों को पूरी संवेदनशीलता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
शिविर में सिविल सर्जन डॉ दीपारानी इसरानी, प्रभारी अधिकारी डॉ हरिओम सिंह, नोडल डॉ पंकज तिवारी एवं जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा उपस्थित रहकर आने वाले वृद्धजनों का निःशुल्क जांच एवं उपचार दिया गया।