Trending Now

Sidhi News: मन प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट प्रशासन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Rama Posted on: 2025-03-27 11:10:00 Viewer: 67 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News: मन प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट प्रशासन कार्यक्रम का हुआ आयोजन Sidhi News: Excellent administration program organized by Man Management

शासकीय सेवा में तनावमुक्त जीवन शैली पर आयोजित हुआ आयोजन

Sidhi News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आध्यत्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज थीम अंतर्गत मन प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट प्रशासन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारी भोपाल जोन एवं प्रशासक सेवा प्रभाग से प्रमुख वक्ता के रूप में बी के डॉ रीना दीदी ने कहा कि प्रशासन समाज की रीढ़ है, अत: इसमें कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी का तनावमुक्त होकर अपना कर्तव्य निर्वहन करना समाज के हित में है।

उन्होंने व्याख्यान कार्यक्रम में बताया कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश शासन के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के शासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को तनाव मुक्ति व जीवन प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ से भरी जिंदगी में हम अपने मूल स्वभाव से भटक रहे हैं। अपने कार्य क्षेत्र और व्यक्तिगत जीवन मे समन्वय बनाकर रखना अत्यंत आवश्यक है। जीवन मे सुख शांति के लिए अध्यात्म आवश्यक है। अपने विचारों, भावनाओं और कार्यो पर नियंत्रण रखें। अपने भावों व विचारों को समझे एवं तनाव व चिंता से अपने को दूर रखें। अपने व्यवहार को सकारात्मक तरीके से निर्देशित करें।

कार्यशाला में उपखण्ड अधिकारी नीलेश शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में बी के रेखा दीदी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं मुख्य संचलिका सीधी जिले स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र, बी के अर्चना दीदी राजयोग शिक्षिका, बी के ऋचा दीदी राजयोग शिक्षिका, बीके राम भाई, बी के राहुल भाई द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तनावमुक्त होकर सेवा करने की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall