Trending Now

Sidhi News: सीधी में जिले 4 घंटे हुई बारिश से फसल बर्बाद, किसान बोले- आर्थिक परेशानी बढ़ी, सरकार दे

Rama Posted on: 2025-03-21 16:12:00 Viewer: 113 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News: सीधी में जिले 4 घंटे हुई बारिश से फसल बर्बाद, किसान बोले- आर्थिक परेशानी बढ़ी, सरकार दे Sidhi News: Crops were destroyed due to 4 hours of rain in Sidhi district, farmers said- financial problems have increased, government should give compensation

Sidhi News: सीधी जिले में गुरुवार रात तकरीबन चार घंटे लगातार बारिश हुई। इससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्राम लहिया, अमल्लकपुर और आसपास के क्षेत्रों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसान किशन राम, किशोर मिश्रा और ओमकार मिश्रा समेत कई किसानों की करीब 20 एकड़ फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। किसान अरहर,गेहूं, चना और मसूर की अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन तेज बारिश और हवाओं ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

अधिकांश फसल कटाई के लिए थी तैयार

तेज बारिश और हवा ने खेतों में खड़ी फसल को गिरा दिया। किसानों का कहना है कि बारिश ने उनकी फसल खराब करने के साथ आर्थिक संकट को भी बढ़ा दिया है। किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि वे पहले से ही मौसम की मार झेल रहे हैं। यह बारिश उनके लिए एक और बड़ा झटका साबित हुई है। खेतों में पानी भर जाने से फसलों के और अधिक नुकसान की आशंका है।

चुरहट एसडीएम शैलेश मिश्रा ने बताया कि बेमौसम बारिश से किसानों की फसल को कुछ नुकसान हुआ है। इसका सर्वे कराया जाएगा। यह पहली बारिश थी इसलिए नुकसान कम हुआ है। लेकिन अगर आगे और बारिश हुई तो खेती अधिक प्रभावित हो सकती है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall