Sidhi News: An 80-year-old man sleeping in his house under Amiliya police station was murdered with a sharp weapon
Sidhi News: सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत महुआर पंचायत के ग्राम रामनगर में बीती 23 सितंबर 2024 की रात घर में सो रहे 80 वर्षीय वृद्ध काशी प्रसाद केवट पिता नेफऊ केवट की धारदार हथियार से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है।
जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस
जैसे ही इस घटना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी लगी तो काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। तथा चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी एवं अमिलिया थाना का पूरा पुलिस बल तथा सिहावल चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे।
खोजी कुत्ता के सहारे जुटाए जा रहे साक्ष्य
पुलिस के द्वारा एफएसयल की टीम व खोजी कुत्ता मंगाया गया जिसके द्वारा काफी सघन चेकिंग की गई। वहीं पुलिस संदेह के आधार पर 2-3 लोगों को पूंछताछ के लिए ले गई है एवं हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले में जुट गई है।