Trending Now

Shaktinager News: सरकारी कर्मचारी का अवैध अतिक्रमण से प्रेम, एनटीपीसी प्रबंधन बना मूकदर्शक

Rama Posted on: 2024-11-02 11:09:00 Viewer: 173 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Shaktinager News: सरकारी कर्मचारी का अवैध अतिक्रमण से प्रेम, एनटीपीसी प्रबंधन बना मूकदर्शक Shaktinagar News: Government employee's love for illegal encroachment, NTPC management remains a mute spectator

अवैध अतिक्रमण की चर्चा जोरों पर, सरकारी अस्पताल के सामने अवैध गुमटी।

Shaktinager News: शक्तिनगर ( कोटा ) , सोनभद्र। सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा सरकारी अस्पताल के सामने अवैध रूप से गुमटी रखकर एनटीपीसी की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन तो उजाले में गई बिना किसी डर के खुलेआम मजदूर लगाकर अतिक्रमण के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आपको बताते चलें कि विगत कुछ महीनों पूर्व एनटीपीसी कि प्रबंधन द्वारा उक्त गुमटी को हटाने के निर्देश दिए गए थे परंतु अतिक्रमण का लालच इस कदर है कि सारे आदेश को दरकिनार कर एक बार फिर से अवैध कब्जे का खेल शुरू कर दिया गया है।

वहीं चट्टी चौराहों पर चर्चा आम है कि गरीबों के झुग्गी झोपड़ियों को अवैध अतिक्रमण बताकर हटाने वाला एनटीपीसी प्रबंधन अब अपने आंखों पर पट्टी बांधकर धृतराष्ट्र की भूमिका में आ गयी है। चर्चा तो यह भी है कि अतिक्रमणकारियों के रसूखदार होने के कारण प्रबंधन ने मुकदर्शक बनने का फैसला कर लिया है और अपनी सरकारी जमीन पर कब्जा करने की मौन सहमति दे दी है।

एनटीपीसी की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण जहा सरकारी अस्पताल के कर्मचारी की मिली भगत जिसके माध्यम से वह एनटीपीसी की सरकारी लाइट जो सरकारी अस्पताल से सीधे अवैध अतिक्रमण की गुमटी में आ रही है। और साथ ही यह देखा जा रहा है तस्वीर के माध्यम से की गुमटी को जाम किया जा रहा है और एनटीपीसी के अधिकारी वह सुरक्षा गार्ड चुप्पी लिए बैठे है।

जहां ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी सिर्फ गरीबों को ही परेशान करती है। बड़े लोगों के लिए कोई रोक-टोक नहीं होता इससे पहले भी यह गुमटी अवैध अतिक्रमण में आई थी जिसको कोटा चौराहे से उठाकर सरकारी अस्पताल के गेट के सामने रखा गया था और वहां पर फिर एक बार और अतिक्रमण अब देखना यह है की एनटीपीसी के आला अधिकारी इस अवैध अतिक्रमण पर रोक लगा पाते हैं या नहीं।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall