Prime Minister took update of Silkyara rescue operation, called the Chief Minister for the fourth time
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी को लेकर चिंतित हैं। इसी सिलसिले में पीएम मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लगातार अपडेट ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने चौथी बार मुख्यमंत्री को फोन कर लिया ब्यौरा
पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह चौथी बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर वहां चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये मुख्यमंत्री ने दी ये जानकारी
बताना चाहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री से बातचीत की जानकारी दी। मुख्यमंत्री के मुताबिक प्रधानमंत्री आज पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।
https://x.com/pushkardhami/status/1726823543349170328?s=20
पीएम मोदी को मिला यह अपडेट
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आर-पार किया गया। इसके माध्यम से भोजन और अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुंचाए जाने की जानकारी दी। श्रमिकों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत की भी जानकारी भी दी।