Trending Now

एक वर्ष पुराने चोरी के मामले में अन्तर्राज्यीय गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार

Rama Posted on: 2023-12-29 11:43:00 Viewer: 324 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

एक वर्ष पुराने चोरी के मामले में अन्तर्राज्यीय गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार One accused of interstate gang arrested in one year old theft case

 

बीते वर्ष दिसंबर माह में डगा यूनियन बैंक के समीप ज्वेलरी दुकान समेत आसपास की दुकानों के शटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त मामले में बरगवां पुलिस ने श्री साई कृपा ज्वेलर्स के मालिक संदीप कुमार सोनी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 845/ 22 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया था। घटना की पतासाजी के लिए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी के के पांडे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बरगवां आर पी सिंह ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश जारी रखी थी।

विवेचना के दौरान निरन्तर सुराग रसी की गई तो पता चला कि बनारस तरफ से कुछ श्रमिक मोरवा बरगवॉ तरफ काम करने आये थे जो घटना के बाद से वापस नहीं लौटे। इसके बाद पुलिस विवेचना के दौरान कड़ी से कडी जोडते हुए बेगूसराई बिहार आरोपी विशाल पासवान के घर तक पहुंच गई एवं आरोपी के घर से चोरी गया एक नग मोबाईल वन प्लस कीमती 15000 रूपये जो वीर प्रताप केशरी निवासी डगा के घर से चुराया गया था को बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली, वही पूछताछ के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी विशाल पासवान अपने एक अन्य साथी के साथ जिला जेल बनारस में चोरी के अन्य मामलों में विगत करीब 07-08 माह से बंद है। किन्तु गिरोह का एक सदस्य महेश राय अभी भी बाहर है, जो बनारस मे बेनीपुर मारूती बिहार कालोनी में रहता है। जहाँ पुलिस टीम पहुचकर आरोपी महेश राय पिता स्व.फूलवासी राय उम्र 21 वर्ष को हिरासत में लेकर कल बरगवा थाना लायी। आरोपी के निशानदेही पर शक्तिनगर बलिया नाला किनारे स्थित झोपड पट्टी से चॉदी का पायल तथा विछिया कीमती करीब 5000 रूपये बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त गिरोह आदतन अन्तर्राज्यीय गिरोह है, जो रेल्वे स्टेशन के आस पास दुकानों एवं मकानों में वारदात करते हैं। पुलिस के अनुसार जेल में निरूद्ध मुख्य आरोपी विशाल तथा उसके साथी को प्रोडक्शन वारंट पर शीघ्र तलब कर बाद पूछताछ शेष मशरूका बरामद किया जाएगा।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम स. उ.नि. साहबलाल सिंह के नेतृत्व मे स.उ.नि. आर. एस. सिंह एवं आरक्षक 688 विकेश सिंह द्वारा बिहार एवं बनारस जाकर कठिन परिश्रम कर सम्पादित की गई। जिनकी भूमिका काफी सराहनीय रही है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall