Trending Now

एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा हर्षौल्लास के साथ दीपावली महोत्सव “उज्जवल-खुशियों की दिवाली“ क

Rama Posted on: 2023-11-13 11:11:00 Viewer: 399 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा हर्षौल्लास के साथ दीपावली महोत्सव “उज्जवल-खुशियों की दिवाली“ क NTPC Vindhyachal Vindhya Club organized Diwali festival “Ujjwal-Khushi Ki Diwali” with great enthusiasm.

 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी-विंध्याचल के विंध्य क्लब द्वारा हर्षौल्लास के साथ दीपावली महोत्सव “उज्जवल-खुशियों की दिवाली“ का आयोजन किया गया। दीपावली महोत्सव के अवसर पर पूरा विंध्य क्लब रोशनी से जगमगा रहा था और सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ई सत्य फनी कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, महाप्रबंधक( प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज, सभी महाप्रबंधकगण एवं सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर विंध्य क्लब द्वारा सारेगामा पा फेम गायक जस्सू खान और द वॉयस ऑफ इंडिया फेम गायिका दीपा विश्वकर्मा को आमंत्रित किया गया था, जिन्होनें अपनी-अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित सभी लोगो का भरपूर मनोरंजन किया । साथ ही कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण म्यूजिकल रामायण रहा, जिसने अपनी कला के माध्यम से सबको आनंदविभोर कर दिया, जिसे सभी नें खूब सराहा। साथ ही मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ई सत्य फनी कुमार एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा दिवाली समारोह के आयोजन के लिए विंध्य क्लब समिति के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर बच्चियों द्वारा मनमोहक रंगोली भी बनाई गई,जहां पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा दीप जलाया गया। विंध्य क्लब द्वारा मुख्य अतिथि एवं आए हुये अन्य अतिथियों हेतु लजीज पकवान की भी व्यवस्था की गई थी। जिसका सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दीपावली उत्सव का खूब आनंद उठाया एवं सामूहिक फोटो भी खिचवाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव (विंध्य क्लब) वेदप्रकाश के साथ-साथ विंध्य क्लब के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall