NTPC: Mega Safety Pep Talk organized for contract workers by NTPC Vindhyachal Safety Department
NTPC : एनटीपीसी विंध्याचल सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने के लिए 15 नवंबर 2023 को यूनिट 1 जी टी एरिया के सामने संविदकर्मियों हेतु मेगा पेप टॉक का आयोजन किया गया।। जिसमें 300 से अधिक संविदकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संविदाकर्मियों को कार्यस्थल पर सावधानी पूर्वक कार्य करने और कार्य के दौरान होने वाले खतरों से नियंत्रण व उपाय के बारे में जागरूक करना है। सर्वप्रथम मेगा सेफ्टी पेप टॉक की शुरुआत अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) आशीष कुमार अग्रवाल के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा व प्लांट परिसर की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई तथा सड़क सुरक्षा निर्देश व ओवरहालिंग निर्देश पत्रिका का अनावरण करके वितरण किया गया । साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कार्यस्थल पर सभी आवश्यक पीपीई के साथ सुरक्षा बरतने की जानकारी दी और साथ ही उम्मीद जताई कि आगे भी परिसर दुघर्टना रहित रहेगा। इसी क्रम में महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज ने सभी को संबोधित करते हुए कहा ये परिसर हमारा एक बड़ा परिवार है जहां हमें मिलकर कार्य करना है। प्रत्येक कार्यस्थल पर खतरे अलग- अलग प्रकार के होते हैं, इसलिए जहां भी आप कार्य कर रहें हैं वहां की समस्त जानकारी आपको और आपके साथी को होनी चाहिए जिसकी मदद से हम सुरक्षित काम कर पाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) एवं महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा 30 सुरक्षा जागरूक संविदा कर्मियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार , महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) पार्थ नाग, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रबीर कुमार विश्वास ,महाप्रबंधक (ई एम डी) सुरेश कुमार वारयानी, विभागाध्यक्ष (सुरक्षा) और विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ भरी संख्या में संविदाकर्मचारी भी उपस्थिति रहें।