Trending Now

National News : देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च में बढ़कर 119.9 करोड़ हुई: ट्राई

Rama Posted on: 2024-05-04 14:21:00 Viewer: 72 Comments: 0 Country: India City: New Delhi

National News : देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च में बढ़कर 119.9 करोड़ हुई: ट्राई National News: Number of telecom subscribers in the country increased to 119.9 crore in March: TRAI

National News : देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या मार्च में मामूली रूप से बढ़कर 119.9 करोड़ हो गई है। दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में यह इजाफा रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के नए ग्राहकों को जोड़ने के कारण हुआ है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया कि भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या फरवरी, 2024 के अंत में 1,19.77 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 के अंत में 1,19.93 करोड़ हो गई है। इस तरह इसमें मासिक आधार पर 0.13 फीसदी की वृद्धि हुई है।
ट्राई की जारी मासिक ग्राहक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या मार्च में बढ़कर 92.4 करोड़ हो गई है। इस दौरान रिलायंस जियो ने 21.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने 17.5 लाख ग्राहक जोड़े। वहीं, वोडाफोन-आइडिया (वीआईएल) ने 6.8 लाख मोबाइल ग्राहक, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 23.5 लाख और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) ने अपने 4,674 ग्राहक खो दिए हैं।
दूरसंचार नियामक के अनुसार मार्च 2024 के अंत तक वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.37 करोड़ हो गई है, जो फरवरी 2024 के अंत तक 3.31 करोड़ थी। वायरलाइन खंड में नए ग्राहक जोड़ने में रिलायंस जियो सबसे आगे रही और उसने 3.99 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। इसके बाद भारती एयरटेल का स्थान रहा और उसने 2,06,042 नए ग्राहक जोड़े। इसके साथ ही वीआईएल में 39,713 उपयोगकर्ता शामिल हुए। कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर मार्च 2024 के अंत तक 92.40 करोड़ हो गई। इसमें 0.80 प्रतिशत की मासिक वृद्धि हुई

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall