MP Election 2023: जनता ने मौका दिया तो देश का नंबर 1 जिला होगा रीवा: राजेंद्र शुक्ला

Rama Posted on: 2023-11-17 16:11:00 Viewer: 562 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

MP Election 2023: जनता ने मौका दिया तो देश का नंबर 1 जिला होगा रीवा: राजेंद्र शुक्ला MP Election 2023: If the public gives a chance, Rewa will be the number 1 district of the country: Rajendra Shukla

 

MP Election 2023: लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे बड़ा दिन है। समूचे मध्यप्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटो में मतदान प्रक्रिया जारी है। ऐसे में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने बड़ी तादात में मतदान करने पोलिंग बूथ जा रहे हैं। प्रदेश के तमाम राजनेता व मंत्री से लेकर आधिकारी और कर्मचारियों समेत आम लोग भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वर्तमान विधायक मंत्री राजेंद्र शुक्ल आज परिवार संग मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे और वोटिंग कर मीडिया से चर्चा की। मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अगर जनता इस बार उन्हें चुनती है तो रीवा जिला देश का नंबर 1 जिला होगा।

राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे हम लोग रीवा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा सकें। यह सौभाग्य है कि जनता को मुझसे उम्मीद है कि मैं रीवा को विकसित करूंगा और रीवा को प्रदेश और देश का एक विकसित जिला बनाने का काम करूंगा। जनता ने मुझे जितना मौका दिया है उसमें मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अब रीवा को कोई पिछड़ा शहर या जिला नहीं कहता बल्कि लोग यह कहते है कि रीवा बदल गया है। 2018 के चुनाव में आप सभी ने देखा ही होगा कि रीवा जिले की आठ की आठों सीटें रीवा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को दीं। इस बार वही रिपीट होगा। आप सब देखिएगा। इस बार के चुनाव में अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो 2028 तक हमारे रीवा के विकास का उदाहरण देश भर में दिया जाएगा कि कम समय में विकास देखना है तो महाराष्ट्र, गुजरात के किसी जिले में मत जाओ मध्य प्रदेश के रीवा में जाओ।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall