Mauganj news: ????? ??? ????????? ????? ?? ??? ?????, ?????? ?? ?? ????? ???? ?????
mauganj news: मऊगंज। जिले के सिंचाई कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का कार्यक्रम था परंतु मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिताजी का आकस्मिक निधन होने की वजह से उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चले गए इसकी वजह से उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
शिविर में शामिल हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल जहां उन्होंने सबसे पहले सभी पंजीयन केंद्रों का निरीक्षण किया तथा जहां-जहां मरीजों का उपचार हो रहा था सभी जगह पहुंचकर परीक्षण किया तत्पश्चात खुद कतार में लगकर अपना पंजीयन करवाया तथा दांत संबंधित चिकित्सकों से अपना उपचार कराया, उनके दांत में काफी दिनों से समस्या चल रही थी जहां अरविंदो हॉस्पिटल से आए हुए दांत विशेषज्ञों की टीम ने उनका उपचार किया।
श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज एवं पीजी इंस्टीट्यूट इंदौर से मऊगंज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रकार के कैंसर, महिलाओं एवं नेत्र से संबंधित रोगियों के डॉक्टर की टीम के द्वारा उपचार किया गया तथा स्थानीय स्तर पर रीवा एवं मऊगंज के डॉक्टरों की टीम ने अन्य सभी प्रकार के मरीज का उपचार किया।
मऊगंज में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में मऊगंज के साथ-साथ आसपास के पड़ोसी जिले रीवा सीधी सिंगरौली के भी मरीज अपने उपचार करने के लिए पहुंचे हैं जहां संबंधित डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनका उपचार किया गया। वही इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सतत रूप से कलेक्टर अजय श्रीवास्तव निगरानी बनाए रखें तथा पुलिस व्यवस्था भी मऊगंज पुलिस के द्वारा स्वस्थ दुरुस्त देखी गई।