Trending Now

शासकीय राज नारायण स्मृति महाविद्यालय बैढ़न में खेलो एम.पी खेल का आयोजन किया गया

Rama Posted on: 2023-09-18 10:38:00 Viewer: 168 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

शासकीय राज नारायण स्मृति महाविद्यालय बैढ़न में खेलो एम.पी खेल का आयोजन किया गया Khelo MP game was organized in Government Raj Narayan Memorial College Baidhan.

 

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिंगरौली के द्वारा खेलो इंडिया के तर्ज में पहली बार खेलो एमपी खेल का आयोजन शासकीय राज नारायण स्मृति महाविद्यालय बैढ़न में चार खेलों की विधाओं में खेलो एम पी प्रतियोगिता की ब्लॉक स्तरीय जूडो, कुश्ती, शतरंज एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम. यू. सिद्धकी जी उपस्थित हुए जिन्होंने छात्र-छात्राओं को खेल के महत्व को बतलाया एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर विनोद राय जी ने किया।

साथ ही प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय के खेल अधिकारी जितेंद्र रजक, बरगवां महाविद्यालय से संजीव जायसवाल, माडा महाविद्यालय से प्रदीप कुमार कछवाहा अग्रणी महाविद्यालय से भुवनेश्वर वर्मा, डॉक्टर अजीत राय एवं अमित झा, काइट राइस विद्यालय से अर्पित गुप्ता एवं सिंगरौली जूडो एसोसिएशन की ओर से विशाल गणेश की गरिमामय उपस्थिति थी कुश्ती में 51 किलोग्राम में अनिकेत सिंह प्रथम, 60 किलोग्राम में फरहान हुसैन प्रथम, 71 किलोग्राम में सिद्धार्थ द्विवेदी प्रथम, 80 किलोग्राम में अमरेश शाह प्रथम, वहीं छात्रा वर्ग में 42 किलोग्राम में अंजू कुमारी प्रथम, 53 किलोग्राम में स्नेहा शाह प्रथम, 57 किलोग्राम में दुर्गा नापित प्रथम जूडो में अंजू सिंह,स्नेहा,दुर्गा,संजय,विकाश,अंब्रेश ,शतरंज में रोहित, दिपाल ,तन्मय,रमन,अनुराधा शर्मा, राध्या, वान्या भारोत्तोलन में दिनकर ,चंद्रशेखर,डिंपल सभी चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय खेलो एम पी प्रतियोगिता जिसका आयोजन 24 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से शासकीय राज नारायण महाविद्यालय बैढ़न में आयोजित है इस प्रतियोगिता में सिंगरौली ब्लॉक का नेतृत्व करेंगे ।

Also Read

  







Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall