IPL 2024 : सीजन में पहली बार आज चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स होंगे आमने-सामने

Rama Posted on: 2024-05-01 10:50:00 Viewer: 99 Comments: 0 Country: India City: Hyderabad

IPL 2024 : सीजन में पहली बार आज चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स होंगे आमने-सामने IPL 2024: For the first time in the season, Chennai Super Kings and Punjab Kings will face each other today.

 


IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 49वां मुकाबला आज बुधवार (1 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7:00 बजे निर्धारित है। गौरतलब CSK और PBKS के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों का इस सीजन आज 10वां मैच रहेगा। चेन्नई पिछले 9 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स लेकर टेबल में चौथे नंबर पर है। दूसरी ओर पंजाब 9 में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर हैं।

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 15 CSK जीता, जबकि 13 मुकाबले PBKS ने अपने नाम किए। पिछले सीजन दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थीं। इसमें पंजाब 4 विकेट से जीत हासिल किया था।

ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

पंंजाब के खिलाफ दर्शकों की नजरें CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड पर होंगी। गायकवाड़ ने अपनी पिछली दो पारियों में शानदार 108 और 98 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी फिफ्टी लगाकर पिछले मैच में वापसी की। दूसरी ओर रचिन रवींद्र आज के मैच में वापसी कर सकते हैं, वह पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के टी-20 सीरीज खेलने गए थे। मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने अब तक 350 रन बनाए हैं, जो गायकवाड के 447 के बाद CSK के लिए सबसे ज्यादा है। गेंदबाजी में मथीश पथिराना ने 13 और मुस्तफिजुर रहमान ने 14 विकेट लिए हैं।

​​​​​​शशांक ने PBKS के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

ओपनिंग में जॉनी बेयरस्टो पर जिम्मेदारी होगी। उनका और प्रभसिमरन का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए पॉजिटिव है।हालांकि, विकेटकीपर जितेश शर्मा को लय में लौटने की जरूरत है। शशांक सिंह टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। उन्होंने PBKS के लिए सबसे ज्यादा 263 रन बनाए हैं। हर्षल पटेल एक विकेट लेकर आज टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं।

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 81 IPL मैच खेले गए। 48 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 33 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, मोईन अली, डेरिल मिचेल/रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर : शार्दूल ठाकुर।

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राहुल चाहर।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall