India-Maldives News : भारत-मालदीव के बीच चौथी हाई लेवल बैठक सम्पन्न

Rama Posted on: 2024-05-04 14:21:00 Viewer: 93 Comments: 0 Country: India City: New Delhi

India-Maldives News : भारत-मालदीव के बीच चौथी हाई लेवल बैठक सम्पन्न India-Maldives News: Fourth high level meeting between India and Maldives concluded

India-Maldives News : नई दिल्ली में बीते शुक्रवार को भारत और मालदीव दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की चौथी बैठक सम्पन्न हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत और मालदीव ने शुक्रवार को द्वीपीय देश से भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी की चल रही प्रक्रिया की समीक्षा की गई । गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने देश से भारतीय सैनिकों की वापसी के लिए 10 मई की समय सीमा तय की है। भारत हिंद महासागर में स्थित द्वीपसमूह में तीन विमानन प्लेटफॉर्मों का संचालन कर रहे कुछ सैन्यकर्मियों को पहले ही वापस बुला चुका है।

दोनों देशों के बीच व्यापार व निवेश को बढ़ाने पर चर्चा
बैठक के दौरान रक्षा क्षेत्र, द्विपक्षीय व्यापार व निवेश को बढ़ाने का प्रयास और विकास सहयोग परियोजनाएं प्रमुख रहीं। विदेश मंत्रालय ने मालदीव में भारतीय सैन्य कर्मियों की बदलने की चल रही प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने की भी पुष्टि की।

दोनों देशों के बीच पांचवीं बैठक जून में

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में दोनों देशों ने मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग की भी समीक्षा की। बैठक में दोनों पक्ष उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की पांचवीं बैठक जून या जुलाई माह में आपसी सहमति वाली तारीख पर माले में आयोजित करने पर सहमत हुए

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall