Heroin: Police arrested five accused of smuggling smack/heroin.
Singrauli Police Heroin : नशे के सौदागरों के खिलाफ सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 05 आरोपी गिरफ्तार, करीब 9 लाख 64 हजार रूपये की स्मैक/ कोरेक्स एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन कीमती 11 लाख रूपये की कार जप्त। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में अ.पु.अ.सिंगरौली शिव कुमार वर्मा, न.पु.अ. विंध्यनगर पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.सुधेश तिवारी,थाना प्रभारी विंध्यनगर निरी. अनिल वाजपेयी, थाना प्रभारी नवानगर निरी. कपूर त्रिपाठी एवं उनकी गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ हिरोइन/ स्मैक एवं प्रतिबंधित कफ सिरफ के तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही में सफलता मिली।
मिली जानकारी के अनुसार जिला सिंगरौली में युवाओं में बढ़ती नशे की लत एवं आमजन द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की बढ़ती मांग को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा संज्ञान में लेते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशे के सौदागरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। दिनांक 29.09.23 को नशे के सौदागरों के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाहियों के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न निरी. सुधेश तिवारी को मादक पदार्थ हेरोइन/स्मैक एवं कोडीन युक्त कफ सिरफ की खेप बोलेरो वाहन क्र. एमपी 66 जेडए 2014 उत्तरप्रदेश से बैढ़न लाने की मुखबिर सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही कराई गई जिसमें आरोपी सुशील पिता अजय कुमार राव उम्र 32 वर्ष निवासी कृष्ण बिहार कालोनी नौगढ़ एवं धर्मेन्द्र कुमार उर्फ रवि वियार पिता स्व. रमेश वियार उम्र 21 वर्ष सा. पचौर थाना बैढ़न जिला सिंगरौली के कब्जे से बोलेरो वाहन में 50 शीशी प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ कीमती 8500 रूपये एवं 50 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन / स्मैक कीमती करीबन 550000 रूपये की तथा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन कीमती करीब 11 लाख रूपये सहित जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 1418/23 धारा 8/21,22,29 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया ।
थाना विंध्यनगर में हुई कार्रवाई
इसी तरह प्रभावी कार्यवाही में थाना विंध्यनगर निरीक्षक अनिल बाजपेयी एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर बनौली तिराहा विंध्यनगर में रेड कार्यवाही कर आरोपी विवेक उर्फ सिन्टू चतुर्वेदी पिता स्व. कैलाश प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष निवासी झखरावल थाना जियावन एवं नितिन उर्फ पिन्टु कुमार द्विवेदी पिता ब्रम्हानन्द द्विवेदी उम्र 26 वर्ष निवासी झखरावल थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक(हेरोईन) कीमती 100000 रूपए की बरामद होने पर जप्त कर थाना विंध्यनगर में अप.क्र. 596/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
थाना नवानगर में हुई कार्रवाई
इसी तरह नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना नवानगर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुये नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर जोजो उर्फ प्रितम कुशवाहा पिता बसंत कुशवाहा उम्र 22 वर्ष सा. नवानगर थाना नवनागर जिला सिंगरौली(म.प्र.) के कब्जे से 20 ग्राम मादक पदार्थ स्मेक (हिरोइन) कीमती 200000 रूपये, एवं से 12 शीशी मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सिरफ कीमती 1800 रूपये अबैध मादक पदार्थ की बरामद की जाकर अपराध क्रमांक 457 /23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
उत्तरप्रदेश से लाकर जिले में की जाती थी सप्लाई
उक्त सभी प्रकरणो मे आरोपी सुशील कुमार राव बहुत ही शातिर किस्म का है तथा सालों से स्मैक की सप्लाई उ.प्र से लाकर सिंगरौली जिले में कर रहा है । आरोपी के खाते के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपी का खाता यूनियन बैंक, बैंक आफ बड़ोदा एवं पंजाब नेशनल बैंक में है। सभी खातों में स्मैक बेंचकर अर्जित की गई करीब 10 लाख रूपये के लगभग राशि है। तथा सभी खातों की जानकारी ली गई तो आरोपी के द्वारा अपने ग्राहको से पैसा अपने साले की पत्नी सीमा भारती के खाते में डलवाकर अपने खाते में जमा करवाता था तथा जिस व्यक्ति से स्मैक खरीदता था उसके खाते में भी आरोपी के द्वारा अपने खाते से कुछ महीनों के अंदर ही लाखों रूपये का लेनदेन किया है। आरोपी स्मैक की कमाई से न्यू बोलेरो वाहन भी खऱीदा है। आरोपी के अन्य खातों की जानकारी ली जा रही है तथा आरोपी के द्वारा स्मैक बेंचकर अर्जित की गई संपत्ति की भी जानकारी ली जा रही है । आरोपी एक दूसरे से वाट्सएप कालिंग के माध्यम से बात करते थे तथा सिम भी दूसरे के नाम का उपयोग करते थे। मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है जो न्यायिक अभिरक्षा में हैं ।
सभी आरोपियों का इतिहासवृत्त खगालने पर एक दूसरे के सम्पर्की होना पाये गये जो काफी दिनों से सिंगरौली जिले में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे । आरोपियों के मोबाइल की काल डिटेल निकाली जाकर कड़ी से कड़ी जोड़कर नशीले पदार्थ उपलब्ध कराने वाले अन्य तस्करों की पता तलाश की जा रही है ।
इन सामानों की हुई जप्ती
थाना बैढ़न- एण्ड्रायड मोबाइल 03 नग, अवैध मादक पदार्थ 50 ग्राम हेरोइन स्मैक कीमती करीबन 5,50,000 रूपये ( पांच लाख पचास हजार रूपये) , कोडीन युक्त अवैध प्रतिबंधित कफ सिरफ विंग्स कंपननी की 50 शीशी कीमती 8500 रूपये (आठ हजार पांच सौ रूपए), बोलेरो वाहन क्र. एमपी 66 जेडए 2014 कीमती 11,00,000 रूपये (11 लाख रूपये) कुल कीमती 16,58,500 रूपये । थाना नवानगर- 20 ग्राम मादक पदार्थ स्मेक (हिरोइन) कीमती 200000 रूपये, एवं से 12 शीशी मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सिरफ कीमती 1800 रूपये ,थाना विंध्यनगर - 20 ग्राम स्मैक(हेरोईन) कीमती 100000 रूपए
पाँचो आरोपी इस प्रकार है।
01 सुशील पिता अजय कुमार राव उम्र 32 वर्ष निवासी कृष्ण बिहार कालोनी नौगढ़
02 धर्मेन्द्र कुमार उर्फ रवि वियार पिता स्व. रमेश वियार उम्र 21 वर्ष सा. पचौर थाना बैढ़न जिला सिंगरौली
03 विवेक उर्फ सिन्टू चतुर्वेदी पिता स्व. कैलाश प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष निवासी झखरावल थाना जियावन
04 नितिन उर्फ पिन्टु कुमार द्विवेदी पिता ब्रम्हानन्द द्विवेदी उम्र 26 वर्ष निवासी झखरावल थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.)
05 जोजो उर्फ प्रितम कुशवाहा पिता बसंत कुशवाहा उम्र 22 वर्ष सा. नवानगर थाना नवनागर जिला सिंगरौली(म.प्र.)
संपूर्ण कार्यवाही मे विशेष योगदान
थाना प्रभारी बैढ़न निरी. सुधेश तिवारी,थाना प्रभारी नवानगर निरी.कपूर त्रिपाठी,थाना प्रभारी विंध्यनगर निरी. अनिल बाजपेयी, उनि उदय करिहार,उनि अरूण सिंह, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्र.आर. प्रवीण सिंह, जितेन्द्र सेंगर, प्र. आर. राजा ठाकुर , प्र.आरक्षक पंकज सिंह,मुनेंद्र सिंह राणा, राकेश विश्वकर्मा, नूर आलम खान, बृजेश सिंह, बली राम सिंह, आर. अमृत राजपूत ,अजीत उपाध्याय ,अभिमन्यु उपाध्याय,टुम्मन पन्द्रे आरक्षक संदीप जायसवाल, रमेश डोडवे, राकेश यादव, तुलसी राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं सायबर टीम सिंगरौली दीपक परस्ते, अमन वर्मा , सोवाल वर्मा की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही ।