Trending Now

Election Update: जिले के मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ 74.72 फीसदी किया मतदान

Rama Posted on: 2023-11-18 12:59:00 Viewer: 77 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Election Update: जिले के मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ 74.72 फीसदी किया मतदान Election Update: Voters of the district broke the record and voted 74.72 percent.

 

Singrauli Election Update: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवम्बर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होने वाले मतदान में सायं 7 बजे तक रिकॉर्ड 74.73 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शाम 7:00 तक के आंकड़े अनुसार विधानसभा क्षेत्र 79 चितरंगी में 71. 78, विधानसभा क्षेत्र 80 सिंगरौली में 73.03 एवं विधानसभा क्षेत्र 81 में 79.29% लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया।

मिली जानकारी अनुसार 5 बजे तक 72.20 प्रतिशत लोगो ने अपने मताधिकार को उपयोग किया। सायं 5 बजे तक चितरंगी विधासभा में 88 हजार 257 पुरूष, एवं 87 हजार 524 महिलाओं सहित कुल 1 लाख 75 हजार 781 यानि 70.05 प्रतिशत लोगो ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। सिंगरौली विधानसभा में 80 हजार 375 पुरूष एवं 71 हजार 479 महिलाओ सहित कुल 1 लाख 51हजार 854 यानि 70.19 प्रतिशत लोगो ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। वही देवसर विधानसभा क्षेत्र में 95 हजार 256 पुरूष एवं 88 हजार 507 महिलाओ सहित कुल 1 लाख 83 हजार 763 यानि 76.25 प्रतिशत लोगो ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इसके पहले दोपहर 3 बजे तक 61.36 प्रतिशत लोगो ने मतदान किया। अपरांह 3 बजे तक चितरंगी विधानसभा में 59.91 प्रतिशत, सिंगरौली विधानसभा में 58.65 प्रतिशत देवसर विधानसभा में सबसे अधिक 65.30 प्रतिशत लोगो ने अपने मत का उपयोग किया है। इसके पहले दोपहर एक बजे तक करीब 47.32 फीसदी लोगो ने अपने मत का उपयोग कर लिया है। इससे पूर्व दोपहर 1 बजे तक सिंगरौली विधानसभा में 44.49 प्रतिशत, चितरंगी में 47.17 प्रतिशत देवसर में 50.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

वहीं सुबह 11 बजे तक सिंगरौली जिले के सिंगरौली विधानसभा में 28.36 प्रतिशत, चितरंगी विधानसभा में 29.43 प्रतिशत एवं देवसर विधानसभा में 32.47 प्रतिशत लोगो ने अपने मतो का उपयोग किया था। सिंगरौली जिले में शांतिपूर्ण मतदान के दौरान कलेक्टर अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो यूसुफ कुरैशी ने सिंगरौली के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 विंध्यनगर में पहुंचकर मतदान किया। तथा मतदाताआों से अपने मताधिकार का उपयोग करने अपील किया। सिंगरौली के तत्कालीन विधायक रामलल्लू वैस अपनी धर्मपत्नी के साथ वार्ड क्रमांक 10 मतदान केन्द्र क्रमांक 11 में पहुंचकर मतदान किया। मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने हायर सेकण्डरी स्कूल पंजरेह में मतदान केन्द्र क्रमांक 33 में मतदान किया। मतदान केन्द्र क्रमांक 191 ढोटी में बसपा प्रत्याशी चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा पत्नी मोनिका विश्वकर्मा अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर सायं 6 बजे तक चला।

सिंगरौली जिले अन्तगर्त 815 मतदान केन्द्रो पर 7 लाख 8 हजार 271 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें सिंगरौली विधानसभा में 2 लाख 16 हजार 334, चितरंगी विधानसभा में 2 लाख 50 हजार 937, देवसर विधानसभा में 2 लाख 41 हजार मतदाता है। मतदान करने को लेकर लोगो में काफी उत्साह होने से कई मतदान केन्द्रो पर सुबह 7 बजे से ही लम्बी कतारे लग गयी। पोलिंग बुथ क्रमांक 19 सरस्वती शिशु मंदिर में सुबह 7 बजे ही ईवीएम मशीन में खराबी आने से 8 बजे मतदान शुरू हुआ। पोलिंग बुथ क्रमांक 214 भाड़ी हर्रहवा में इवीएम में खराबी आने पर दुसरी मशीन आने पर लेट मतादान शुरू हुआ। वही कई मतदान केन्द्रो पर मतदान पर्ची का वितरण नही होने से लोग ईधर उधर भटकते रहें।

वही सिंगरौली विधानसभा सीट पर कांग्रेस से श्रीमती रेनू शाह, भाजपा से राम निवास शाह, बसपा से चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, आम आदमी पार्टी से रानी अग्रवाल, सीपीआई से महेश प्रताप सिंह, सहित कुल 15 प्रत्याशी अपनी किश्मत अजमा रहे है। जबकि चितरंगी विधानसभा सीट में कांग्रेस से मानिक सिंह भाजपा से राधा सिंह सहित 11 प्रत्याशी अपनी किश्मत अजमा रहे है। वही देवसर विधान सभा में कांग्रेस के वंशमणी शर्मा एवं भाजपा के राजेन्द्र मेश्राम सहित 12 प्रत्याशी अपनी अपनी किश्मत अजमा रहे है। जिले के आला अधिकारी पुरे क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा पर नजर बनाये हुये थे। मोरवा क्षेत्र में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, तहसीलदार अभिषेक यादव व पुलिस दल बल के साथ थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर पुरे दिन भ्रमण कर जायजा लेते रहे।

ग्रामीण मतदाताओं मे ज्यादा उत्साह
सिंगरौली जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते लोग शहरी इलाके से लेकर दूरदराज ग्रामीण अंचलों तक देखे गए। सिंगरौली जिले के मोरवा व चितरंगी विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण अंचलों में पहले मतदान फिर जलपान के नारे को ग्रामीणों ने सार्थक किया। ग्रामीण अंचलों के खिरवा, चुरकी, चतरी, अजगुड, बिरकुनियाँ आदि क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ मतदान केंद्रों में उमड़ी दिखी। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस रखी थी। मतदान के सुबह से ही पुलिस, आईटीबीपी, असम राइफल्स, होमगार्ड्स के साथ निजी सुरक्षा बल मतदान केंद्रों में तैनात रहे। वहीं पूरे समय विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पर्यवेक्षकों द्वारा मतदान केंद्रों का जायजा लिया जाता रहा। मोरवा पहुंचे तहसीलदार अभिषेक यादव ने क्षेत्र सिंगरौली विधानसभा के झिंगुरदह, चटका समेत दूरदराज ग्रामीण अंचल वहीं निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने मोरवा थाना क्षेत्र शहरी इलाकों में बने मतदान केंद्रों समेत ग्रामीण अंचल चुरकी, चकरिया, सिलफोरी, नौढिया, करैला, बरमनी, पिपरखड़ आदि जगहों का जायजा लिया। शहरी इलाकों के अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखने को मिला। यहां गुलाबी ठंड में भी सुबह 7 बजे से लोगों का मतदान जारी रहा। ग्रामीण अंचलों में दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए मतदान हेतु अच्छी व्यवस्थाा देखी। इसके साथ ही कई जगह बुजुर्ग मतदाताओं ने जवानों को पीछे छोड़ते हुए सर्वप्रथम अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु मोरवा क्षेत्र में तहसीलदार अभिषेक यादव व नगर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, पटवारी गोविंद चौरसिया आईटीबीपी जवानों की क्विक रिएक्शन टीम के साथ अंतरराज्यीय सीमा को सील कर आकर जगह-जगह संदिग्ध घूम रहे वाहनों की जांच की। इसके साथ ही पूरे दिन क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों में इनका दौरा किया। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ भारी संख्या में सीमा सुरक्षाबल, होमगार्ड व अन्य सिक्योरिटी की तैनाती की थी। साथ ही कई संवेदनशील मतदान केंद्रों में अधिक बल की तैनाती की गई थी। मोरवा थाना क्षेत्र में यह आंकड़ा 23 का था, जिसे क्रिटिकल पोलिंग बूथ घोषित किया गया था। जिसे देखते हुए सभी मतदान केंद्रों में कोई भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति निर्मित नहीं हुई। उधर एसडीओपी के के पांडे टी आई आर पी सिंह के साथ बरगवां थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों में भ्रमण कर देवसर के केन्द्रों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।

38 प्रत्याशियो की किश्मत ईवीएम में कैद
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियो की किश्मत 17 नवम्बर को ईवीएम मशीन में कैद हो गयी है। सुबह से सायं तक क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया। सिंगरौली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रेनू शाह, भाजपा प्रत्याशी राम निवास शाह, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल एवं बसपा प्रत्याशी चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा सहित 15 प्रत्याशियो की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गयी है। वही चितरंगी विधानसभा में कांग्रेस के मानिक सिंह, भाजपा के राधा सिंह समेत 11 प्रत्याशियो कीकिस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गयी है। देवसर विधानसभा में कांग्रेस के वंशमणि वर्मा एवं भाजपा के राजेन्द्र मेश्राम सहित 12 प्रत्याशियो की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गयी है। सभी प्रत्याशियो की किस्मत 3 नवम्बर को ईवीएम मशीन से निकलकर सिंगरौली के विकास का रास्ता तय करेगा।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall