Trending Now

Election 2023 : विस चुनाव के बाद अब कौन विधायक ? किसकी सरकार ? का बाजार गर्म

Rama Posted on: 2023-11-21 03:14:00 Viewer: 213 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Election 2023 : विस चुनाव के बाद अब कौन विधायक ? किसकी सरकार ? का बाजार गर्म Election 2023: Who is the MLA now after the assembly elections? Whose government? market is hot

3 दिसम्बर तय करेगा कौन किस पर भारी और किस पर सजेगा जीत का ताज

Singrauli Election 2023 :विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें केवल नतीजों पर टिक गई है ऐसे मे गली चौराहों, होटल, पान दुकानों में केवल चर्चाओं के बाजार गर्म नजर आ रहा है। कि कौन सी पार्टी जीत रही है या कौन सी पार्टी चौथे या तीसरे नंबर पर है। बस यही कयास अब लोगों के बीच बाजार को गर्म कर रखा है। विधानसभा चुनाव के बाद प्रशासन भी अब आराम की सांस लेने में जुट गया है। चुनाव की व्यस्तता के बीच अब अगर काम खत्म होने के बाद आराम मिल जाये तो बेहतर ही होता है। सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने जगहों पर लौट गई है अब तो बस सभी की निगाहें मात्र चुनाव के नतीजों पर टिक गई है। आपको बता दें कि 17 नवंबर 2023 को जहां पूरे मध्य प्रदेश में मतदान के बाद चुनावी शोरगुल बंद हो चुकी है। वहीं लोगों में अब चर्चा शुरू हो गई है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी कौन कितने सीट पाएगा। मतदान होने के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना होने वाली है। जैसे-जैसे 3 दिसंबर नजदीक आता जा रहा है वही आम चौराहों पर चर्चाएं गर्म होती जा रही है की मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी लोगों में चर्चाएं है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (मामा) का लाडली बहना योजना यदि काम आती है तो प्रदेश में सरकार यथावत रहेगी। यदि (मामा) का लाडली बहना योजना काम ना आए तो कमलनाथ की परिवर्तन की लहर से कांग्रेस की सरकार बन सकती है।

सिंगरौली में त्रिकोणी परिणाम के आसार
सिंगरौली जिला के विधानसभा 80 जहां त्रिकोणी मुकाबला बताया जा रहा है, जिसमें सभी पार्टी के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत बता रहे हैं। आम जन की चर्चा में यह भी कहा जा रहा कि यदि लाडली बहना योजना का फैक्ट नहीं चला तो भारतीय जनता पार्टी से त्याग कर बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े वाले चंद्र प्रताप विश्वकर्मा कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल भी इस विधानसभा चुनाव में पूरी जोर शोर से अपनी प्रचार प्रसार की हैं और कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी व भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस बार के चुनाव में जहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती रेनु शाह को जीताने के लिए कांग्रेस की पूरी टीम जुटी हुई थी लोगों को सरकार बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के योजनाओं को लाभ दिलाने की बात करते हुए नजर आए। खैर जो भी लोगों में चर्चा हो अब तो 3 दिसंबर मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की विधानसभा 79, 80, 81 में कौन प्रत्याशी जीत रहा है और प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है।

सभी को अपनी जीत का भरोसा
जी हां विधानसभा सिंगरौली में सभी पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत का तंभ भर रहे हैं । ऐसे में कौन पार्टी किस पर भारी पड़ेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल अभी तो सभी को लग रहा है कि जनता हमें जिताएगी। हलांकि सिंगरौली विधानसभा चुनाव में कोई पार्टी अपने प्रदेश नेतृत्व को लेकर बेहतर कार्य तो कहीं प्रदेश में परिवर्तन को लेकर तो कहीं अपने कार्य को लेकर पार्टी प्रत्याशी आश्वास्त हो रहे हैँ कि कहीं न कहीं जीत तो हमारी ही होगी। फिलहाल सिंगरौली में कांटे की टक्क्कर हैं ऐसे में अगर कोई भी पार्टी प्रत्याशी इस चुनाव में अपनी जीत दर्ज करती है तो वह बड़ी बात ही हो

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall