एनसीएल अमलोरी परियोजना के आवासीय परिसर में छठ पूजा हुआ संपन्न

Rama Posted on: 2023-11-21 12:55:00 Viewer: 440 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

एनसीएल अमलोरी परियोजना के आवासीय परिसर में छठ पूजा हुआ संपन्न Chhath puja completed in the residential complex of NCL Amlori project

 

वैढ़न,सिंगरौली। आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन उदयमान भगवान भास्कर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली के अमलोरी आवासीय परिसर में बल की महिला सदस्यों तथा संरक्षिका सदस्यों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने तन मन को समर्पित करते हुए देश के महत्वपूर्ण संसाधनों को सुरक्षित रखकर देश के विकास में अपना बहुत महत्वपूर्ण योगदान देते हैं तथा इसके साथ ही अपने-अपने धर्म के अनुसार अपने धर्म में भी आस्था रखते हुए उसको भी बखूबी मानते हैं।

सोमवार के दिन एनसीएल परियोजना अमलोरी के आवासीय परिसर में उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ देकर छठ व्रतियों ने किया छठ पूजन का समापन श्रीमती मधु झा, अध्यक्षा संरक्षिका पत्नी सुब्रत कुमार झा, कमांडेंट /सीआईएसफ यूनिट एनसीएस सिंगरौली के द्वारा एनसीएल अम्लोरी के प्रांगण में महापर्व छठ व्रत का भव्य आयोजन किया गया।  जहां उन्होंने चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ को बड़े ही धूमधाम से मनाया। रविवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर श्रीमती मधु झा ने छठ महापर्व का समापन किया द्य उन्होंने इकाई तथा देश के सभी पुलिस बल के सदस्यों की सुख एवं समृद्धि की कामना से इस अत्यंत ही कठिन तप को पूर्ण करते हुए भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall