Accused arrested with 6 boxes of country liquor
किराना दुकान की आड़ में बेची जा रही थी अवैध शराब
सरई पुलिस ने क्षेत्र के एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जप्त की है। आरोप है कि विक्रेता किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी सरई ज्ञानेंद्र सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी किराना दुकान में अवैध शराब रख कर बेच रहा है। जिसपर एसडीओपी देवसर के मार्गदर्शन में निरीक्षक द्वारा गठित टीम में सउनि असमन लाल अहिरवार, प्रधान आर० संजय सिंह परिहार, आर० रिंकू धाकड़, बबलू यादव, रविशंकर, ओपी शर्मा ने भीरवा झरिया में सादी वर्दी में जाकर खरिदारी की। खरीददारी करने पर आरोपी केशरी प्रसाद गुप्ता निवासी सरई के दुकान से पुलिस को 6 पेटी अवैध हाथ भट्टी शराब मिली है। जिसकी कीमत 25 हजार आंकी जा रही है। अरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1063/23 धारा 34(2) आबकारी अधि कायम कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया।