Trending Now

Accident News : घने कोहरे की वजह से दो हाइवा वाहनो में हुयी टक्कर, दोनों चालक घायल

Rama Posted on: 2023-12-29 11:43:00 Viewer: 289 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Accident News : घने कोहरे की वजह से दो हाइवा वाहनो में हुयी टक्कर, दोनों चालक घायल Accident News: Due to dense fog, two highway vehicles collided, both drivers injured

 

Singrauli Accident News : सिंगरौली। मध्य प्रदेश में इन दिनों सर्दी के मौसम में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे हो जा रहे हैं एमपी के सिंगरौली जिले में घने कोहरे की वजह से गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया जहां नेशनल हाईवे सड़क पर दो हाईवा वाहन आपस में सामने से टकरा गए हादसा इतना भीषण था की दोनों ही हाईवा वाहनों के परखचे उड़ गए इस घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल बताए जा रहे हैं जिनको मशीन की मदद से बाहर निकल गया है और अस्पताल भेज दिया गया है यह जो पूरी घटना है वह बरगवां थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कनई गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर आमने-सामने से आ रहे दो हाईवा वहां गुरुवार सुबह जोरदार टक्कर हो गई, घने कोहरे के कारण हुए इस सड़क हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया है वही मौके पर बरगवां थाना पुलिस पहुंचकर वाहनों में फंसे ड्राइवर को मशीन के माध्यम से बाहर निकालकर अस्पताल के लिए भेज दिया।

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है यह जो सड़क हादसा है यह घने कोहरे के कारण हुआ गुरुवार की सुबह सिंगरौली जिले में घना कोहरा इतना ज्यादा था के 5 मी सामने देखना मुश्किल हो गया था उसके बावजूद दोनों ट्रक वाहनों में स्पीड भी थी और आमने-सामने से ड्राइवर को नहीं दिखाने के कारण यह हादसा हो गया जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं, फिलहाल घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है

दो लोगों को आई चोटें
बरगवां थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर कनई गांव में हुई इस घटना में दोनों ही ट्रक वाहनों के ड्राइवर को गंभीर चोटे आई हैं बताया जा रहा है जब आमने-सामने से दोनों ट्रैकों की भिड़ंत हुई तब दोनों ही ट्रैकों के केबिन की स्थिति बुरी हो चुकी थी और पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए थे फिर स्थानीय लोगों एवं पुलिस के माध्यम से घायलों को मशीन की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall